scorecardresearch
 

दोस्त महेश ने क्यों नहीं उठाया सुशांत का आखिरी कॉल? नाराज फैंस कर रहे सवाल

सुशांत ने सुसाइड करने से पहले अपने दोस्त महेश शेट्टी को दो बार फोन किया था. सुसाइड से पहले सुशांत की अपने दोस्त से बात भी हुई थी. लेकिन महेश से सुशांत के फैन बहुत नाराज हैं. उनका कहना है कि फोन टाइम पर उठाते, बात क्यों नहीं की. ऐसा क्या हुआ था उस रात.

Advertisement
X
सुशांत सिंह, महेश शेट्टी
सुशांत सिंह, महेश शेट्टी

14 जून को फिल्म इंडस्ट्री ने अपना एक चमकता सितारा हमेशा के लिए खो दिया. पिछले 6 महीनों से तनाव में जी रहे सुशांत सिंह राजपूत को आखिर क्या गम था, ये सवाल सभी के जहन में उमड़ रहा है. सुशांत ने सुसाइड करने से पहले अपने दोस्त महेश शेट्टी को दो बार फोन किया था. सुसाइड से पहले सुशांत की अपने दोस्त से बात भी हुई थी.

सुशांत के निधन के बाद महेश ने इंस्टा पर एक पोस्ट के जरिए दोस्त के निधन पर दुख जताया है. हालांकि इस अकाउंट पर ब्लू टिक नहीं है. सुशांत के जाने से दुखी फैंस एक्टर महेश शेट्टी को खरी खरी सुना रहे हैं. महेश ने अपनी पोस्ट में लिखा है- हम सभी सुशांत के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख और सदमे में हैं. इसलिए महेश शेट्टी भी है. उसने अपना भाई खोया है, एक प्यारा दोस्त खोया है. इस सच्चाई को मानना काफी दुखद है. हम, महेश की टीम मीडिया उनकी तरफ से रिक्वेस्ट करती है कि कृपया थोड़ी प्राइवेसी दें. ताकि वे इस नुकसान से उभर पाएं.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Mahesh Shetty (@memaheshshetty) on

सुशांत की मौत पर अर्जुन कपूर का पोस्ट, उसके अंदर बाकी था मां के जाने का खालीपन

महेश शेट्टी के इस पोस्ट पर लोगों के ढेरों नेगेटिव कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- तुमने सुशांत का फोन क्यों नहीं उठाया. दूसरे शख्स ने पूछा कि सर आपको सुशांत ने आखिरी कॉल किया था बताओ उन्होंने क्या कहा था. मालूम हो, सुसाइड ने सबसे पहले शनिवार की रात को सुशांत ने अपने दोस्त महेश शेट्टी को फोन किया था. लेकिन देर रात होने की वजह से महेश ने फोन नहीं उठाया था. बाद में सुशांत ने रविवार को अपनी बहन और दोस्त महेश से फोन पर बात की. सुबह महेश और सुशांत की बात हुई.

सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी की फोटो वायरल, महाराष्ट्र साइबर सेल ने दी कार्रवाई की चेतावनी

खैर, अब सुशांत ने आखिरी कॉल में महेश से क्या बात की, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. ये भी हैरानी की बात है कि सुशांत के अंदर चल रही कशमकश को उनके दोस्त कैसे नहीं भाप पाएं. कैसे उन्हें पता नहीं चल सका कि सुशांत ट्रॉमा से गुजर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में अब मुंबई पुलिस महेश शेट्टी से भी पूछताछ करेगी. महेश का बयान दर्ज किया जाएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement