scorecardresearch
 

सुशांत की मौत पर हताश को-एक्टर अपर्णा, बोलीं- यहां कोई दुख सुनने वाला नहीं

अपर्णा, सुशांत के टच में नहीं थी. उन्होंने कहा क‍ि शुरुआती दिनों में पवित्र रिश्ता टीम की एक दूसरे से बातें होती थी, लेकिन बाद में सब अपने काम में इतना बिजी हो गए की टच में रहना मुश्किल था.

Advertisement
X
अर्पणा दीक्ष‍ित
अर्पणा दीक्ष‍ित

सीरियाल पवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत की को-स्टार रहीं अपर्णा दीक्ष‍ित ने भी एक्टर की मौत पर अफसोस जाहिर किया है. मालूम हो कि अपर्णा ने पव‍ित्र रिश्ता में मानसी कांबले का किरदार निभाया था. आजतक से बातचीत में अपर्णा ने सुशांत की मौत पर दुख जताया. उन्होंने इस खबर को दर्दनाक और चौंकाने वाला बताया.

अपर्णा ने कहा “किसी अपने के बारे में जब ऐसी खबर पता चलती है तो यकीन नहीं होता क‍ि ऐसा कुछ हुआ है. मैं जब मुंबई में आई थी तब सुशांत मेरे पहले को-एक्टर थे, जब पहली बार मैं उनसे मिली थी तब मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे और आज मेरे आंखों में गम के आंसू हैं. सुशांत एक बेहद होशियार इंसान थे और उन्होंने मुझे मेरे करियर के शुरूआती दिनों में कई एक्टिंग टिप्स दी.”

Advertisement

खबर सुनने के बाद अंकिता लोखंडे संग थीं अर्पणा

वैसे खबरों की माने तो इस शॉकिंग खबर के बाद अपर्णा अपनी को-एक्टर और दोस्त अंकिता लोखंडे के साथ ही थी. लेकिन जब अपर्णा से इस बारे में हमने पूछा तो उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा. अंकिता ने आग्रह किया कि इस वक्त उनसे कुछ ना पूछा जाए क्योंकि ये बहुत पर्सनल चीज है. आगे अपर्णा ने कहा “कुछ लोग होते हैं जो अपनी फीलिंग्स शेयर नहीं करते हैं और अगर कुछ लोग दोस्तों से अपना दुख शेयर भी करें तो लोग उसमें इंटरेस्टेड नहीं होते हैं. दोस्तों को भी लगता है की ये हमेशा दुखभरी बातें करते हैं, मेरे कहने का मतलब ये है क‍ि सुनने वाला कोई नहीं है.”

सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी की फोटो वायरल, महाराष्ट्र साइबर सेल ने दी कार्रवाई की चेतावनी

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रो पड़ीं एक्ट्रेस संजना संघी, लिखा इमोशनल पोस्ट

“जितना मैं सुशांत को जानती हूं, वो बहुत ही अलग इंसान थे, बहुत ही मेहनती थे और अपने कैरेक्टर को बखूबी निभाते थे, लेकिन सच कहूं तो वो एक पल होता है जब आपका दिमाग काम करना बंद कर देता है इसलिए डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ को हमें सीरियसली लेना चाहिए.”

Advertisement

फिलहाल तो अपर्णा, सुशांत के टच में नहीं थी. उन्होंने कहा क‍ि शुरुआती दिनों में पवित्र रिश्ता टीम की एक दूसरे से बातें होती थी, लेकिन बाद में सब अपने काम में इतना बिजी हो गए की टच में रहना मुश्किल था.

Advertisement
Advertisement