scorecardresearch
 

रेमो डिसूजा ने किया सुशांत को याद, बोले- हम साथ में डांस मूवी करने वाले थे

रेमो डिसूजा अभी तक सुशांत के निधन की खबरों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. रेमो का मानना है कि सुशांत ने मूवी स्टार बनने की सारी क्वॉलिटी थी. रेमो को पहले से अंदाजा था कि सुशांत बड़े स्टार बनेंगे.

Advertisement
X
रेमो डिसूजा-सुशांत सिंह राजपूत
रेमो डिसूजा-सुशांत सिंह राजपूत

महज 34 साल की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत ने आखिरी सांस ली. एक्टर के निधन से बॉलीवुड गलियारों में शोक की लहर है. सुशांत का सुसाइड जैसा कदम उठाना हर किसी को हैरान कर रहा है. सुशांत को करियर में अभी काफी लंबा सफर तय करना था.

रेमो डिसूजा ने किया सुशांत को याद

सुशांत के निधन पर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने दुख जताया है. जब सुशांत ने झलक दिखला जा 4 में पार्टिसिपेट किया था तब रेमो शो के जज थे. अब रेमो ने PTI से बातचीत में बताया कि वे सुशांत के साथ एक डांस मूवी बनाना चाहते थे. इस प्रोजेक्ट को लेकर दोनों की आपस में बातचीत भी चल रही थी.

सुशांत की मौत पर हताश को-एक्टर अपर्णा, बोलीं- यहां कोई दुख सुनने वाला नहीं

Advertisement

रेमो ने कहा- सुशांत ने मुझे कहा था, सर आपको पता है मैं कितना अच्छा डांसर हूं. अभी तक आपने मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लिया है. मैंने तब सुशांत से कहा था- मैं डांस बेस्ड कई फिल्में बनाऊंगा . भविष्य में जरूर एक डांस मूवी में हम साथ में काम करेंगे. सुशांत ने तब कहा- पहले अपना शेड्यूल क्लियर कर लेते हैं, डेट्स देख लेते हैं फिर हम लोग बैठकर फिल्म के बारे में डिस्कस करेंगे.

View this post on Instagram

Good night ❤🌸 #sushantsinghrajput

A post shared by Sushant Singh Rajput FC (@sushantsinghrajput_fan_forever) on

रेमो ने बताया कि सुशांत काफी खुश थे और अब उनका यूं चले जाना काफी शॉकिंग है. रेमो अभी तक सुशांत के निधन की खबरों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. रेमो ने सुशांत को बेहद मेहनती बताया.

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रो पड़ीं एक्ट्रेस संजना संघी, लिखा इमोशनल पोस्ट

झलक दिखला जा के दिनों को याद करते हुए रेमो ने कहा- मैं शो में में जज था. लेकिन ऑफस्क्रीन हम काफी अच्छे दोस्त थे. हम सेट पर एक-दूसरे से मिलते थे. सुशांत से जुड़ी कई शानदार यादें और पल मेरे पास हैं. रेमो का मानना है कि सुशांत ने मूवी स्टार बनने की सारी क्वॉलिटी थी. रेमो को पहले से अंदाजा था कि सुशांत बड़े स्टार बनेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement