scorecardresearch
 

सुशांत की मौत से दुखी नेहा-टोनी कक्कड़, लिखा- वो कुछ खामोशी में कह रहा था

नेहा कक्कड़ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि तुम जहां हो खुश रहो, शांति से रहो. हम लोग हमेशा तुम्हारे फैंस रहेंगे सुशांत. टोनी भाई को बढ़िया तरीके से लिखने के लिए बधाई.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड सदमे में है. हर कोई सुशांत को अपने शब्दों में श्रद्धांजलि दे रहा है. म्यूजिक कंपोजर टोनी कक्कड़ ने सुशांत की याद और उनके गम में कुछ लाइनें लिखी हैं जिसे उनकी बहन सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी शेयर किया है.

नेहा कक्कड़ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'तुम जहां हो खुश रहो, शांति से रहो. हम लोग हमेशा तुम्हारे फैंस रहेंगे सुशांत. टोनी भाई को बढ़िया तरीके से लिखने के लिए बधाई.' आगे नेहा ने लिखा- डिप्रेशन बेहद खराब बीमारी है. अपने दिल की बात कहिए. हिचकिचाइए मत. रियल लाइफ हीरो भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे. तुम याद आओगे सुशांत.

टोनी कक्कड़ ने सुशांत की मन की स्थिति के बारे में चंद लाइनें लिखी हैं.

उन्होंने वीडियो के जरिए कहा-

Advertisement

वो कुछ खामोशी में कह कर था

वो चुपचाप काफी कुछ सह रहा था

वो आखिर खुद अकेले रुक पाता भी कैसे

उसके सपनों का महल ढह रहा था

उसे पता था सब तमाशबीन है

कुछ करेंगे नहीं

बताकर भी क्या फायदा

शोर बहुत करता है ये शहर भीड़भाड़ वाला

इसलिए वो खुद चुप रह रहा था

वो कुछ खामोशी में कह रहा था

वो सबकुछ चुपचाप सह रहा था

सुशांत सिंह राजपूत की आख‍िरी फिल्म को थ‍िएटर्स में देखना चाहते हैं फैंस, ट्वीट कर की ये मांग

सुशांत की मौत पर टीवी एक्ट्रेस ने कहा- दुनिया फेक है, पहले हम इंसान बने

View this post on Instagram

Tum Jahan ho Khush raho, Shanti se raho..... 🙏🏼 We’ll always remain your Fans Sushant ♥️🙌🏼 . Very well written Tony Bhai 🙌🏼. . #Repost @tonykakkar ・・・ Depression is the worst illness. Speak your heart out. Don’t hesitate pls ever 🙏Rest in peace real life HERO @sushantsinghrajput . You will be missed 🥺🙏 #sushantsinghrajput

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

मालूम हो कि शांत सिंह राजपूत रविवार को मुंबई के अपने घर में मृत पाए गए थे. पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने फंदे से लटककर अपनी जान दी. उनके डिप्रेशन में होने की बात सामने आई, जिसका वे इलाज करवा रहे थे. इसके बाद से ही बॉलीवुड में डिप्रेशन को लेकर एक अलग ही बहस चल रही है.

Advertisement

सुशांत को पिछली बार फिल्म छिछोरे में देखा गया था. इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब सुशांत की एक फिल्म दिल बेचारा थी, ये उनकी आख‍िरी फिल्म है और ये अभी रिलीज नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement