scorecardresearch
 

सनी लियोनी ने रोमांटिक अंदाज में पति डेनियल को किया बर्थडे विश

सनी लियोनी ने अपने पति डेनियल वेबर के बर्थडे पर उनके साथ की फोटो डाली है और प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है.

Advertisement
X
सनी लियोनी और डेनियल वेबर
सनी लियोनी और डेनियल वेबर

सनी लियोनी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को काफी एन्जॉय कर रही हैं. सनी ने हाल ही में अपने हसबैंड का बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर हसबैंड के साथ की फोटो डाली और प्यार भरा कैप्शन भी लिखा.

सनी ने पति डेनियल वेबर को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और लिखा- ''मेरी लाइफ के सबसे प्यारे शख्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं चाहती हूं कि आप हमेशा मुस्कुराते रहें, और जीवन के हर के पल को मस्ती में जिएं. भले ही आप उम्र में मुझसे एक साल बड़े हों मगर आप दिल से जवान हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.'' बता दें दोनों की शादी को 7 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy birthday to the love of my life! I want you always smiling, being silly and loving life just like this moment in time. You might be a year older but you are young at heart and you still have a sexy body! Hehe I love you so so much! Happy Birthday Lover! @dirrty99

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बाद अपने परिवार के लिए वक्त निकालना नहीं भूलतीं. कुछ दिन पहले सनी ने अपनी बेटी निशा के बर्थडे पर भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी. उन्होंने अपनी बेटी को बर्थडे विश करते हुए लिखा था- दुनिया की सबसे खूबसूरत परी को तीसरे जन्मदिन की शुभकामनाएं. तुम मेरे लिए सूरज की एक किरण हो. तुम मुझे खुश होने की वजह देती हो. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.

View this post on Instagram

To the most beautiful angel in the world! Happy happy 3rd birthday my sweet girl! 🎼🎼You are my sunshine...my only sunshine...you make me happy when skies are grey...you’ll never know dear how much I love you!...please don’t take my sunshine away!! 🎼🎼

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

Advertisement

वर्क प्रोजेक्ट की बात करें तो वे अपने ऊपर बन रही वेब सीरीज के दूसरे भाग की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके पहले भाग को लोगों ने पसंद किया था साथ ही उनके अभिनय की भी सराहना की थी. उसमें उनके बचपन की कहानियों को पेश किया गया था. इसके अलावा वे रणविजय सिंह के साथ एमटीवी स्प्लिट्सविला की शूटिंग भी कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement