सनी लियोनी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को काफी एन्जॉय कर रही हैं. सनी ने हाल ही में अपने हसबैंड का बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर हसबैंड के साथ की फोटो डाली और प्यार भरा कैप्शन भी लिखा.
सनी ने पति डेनियल वेबर को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और लिखा- ''मेरी लाइफ के सबसे प्यारे शख्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं चाहती हूं कि आप हमेशा मुस्कुराते रहें, और जीवन के हर के पल को मस्ती में जिएं. भले ही आप उम्र में मुझसे एक साल बड़े हों मगर आप दिल से जवान हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.'' बता दें दोनों की शादी को 7 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
View this post on Instagram
सनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बाद अपने परिवार के लिए वक्त निकालना नहीं भूलतीं. कुछ दिन पहले सनी ने अपनी बेटी निशा के बर्थडे पर भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी. उन्होंने अपनी बेटी को बर्थडे विश करते हुए लिखा था- दुनिया की सबसे खूबसूरत परी को तीसरे जन्मदिन की शुभकामनाएं. तुम मेरे लिए सूरज की एक किरण हो. तुम मुझे खुश होने की वजह देती हो. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.
View this post on Instagram
Advertisement
वर्क प्रोजेक्ट की बात करें तो वे अपने ऊपर बन रही वेब सीरीज के दूसरे भाग की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके पहले भाग को लोगों ने पसंद किया था साथ ही उनके अभिनय की भी सराहना की थी. उसमें उनके बचपन की कहानियों को पेश किया गया था. इसके अलावा वे रणविजय सिंह के साथ एमटीवी स्प्लिट्सविला की शूटिंग भी कर रही हैं.