सनी लियोनी ने अपनी फिल्म वीरमदेवी से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया है. इसमें वे लीड रोल में हैं. अब सनी को दूसरी तमिल फिल्म भी मिल गई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 'अयोग्य' के निर्माताओं ने सनी लियोनी को अप्रोच किया है. इसमें वे लीड रोल में नहीं, सिर्फ आइटम नंबर में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन वेंकट मोहन कर रहे हैं. इसमें मुख्य भूमिका विशाल, राशि खन्ना, केएस रविकुमार आदि हैं. ये तेलुगू फिल्म टेम्पर की रीमेक है.
बता दें कि सनी लियोनी जल्द ही फिल्म वीरमदेवी में नजर आने वाली हैं. लेकिन अभी से इस फिल्म का विरोध होना शुरू हो गया है. पिछले दिनों कर्नाटक के कुछ संगठन इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सनी लियोनी को कास्ट किए जाने का विरोध किया था.
पद्मावत की तरह अब फिल्म वीरमदेवी का विरोध, सनी लियोनी को हटाने की मांग
कन्नड़ रक्षना वेदिके युवा सेना का कहना था कि सनी का इस फिल्म में होना एक ऐतिहासिक किरदार का अपमान है. इस संगठन ने धमकी दी है कि यदि फिल्म को नहीं रोका गया तो पद्मावत जैसा विरोध किया जाएगा. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कुछ युवाओं ने विरोध में ब्लेड से हथेली भी काट ली हैं.
संगठन के प्रमुख आर. हरीश ने कहा था- ये सही नहीं है कि सनी लियोनी किसी ऐसे ऐतिहासिक किरदार को निभाएं, जिसने हिन्दू हितों का संरक्षण किया. सनी लियोनी एडल्ट फिल्म स्टार के रूप में जानी जाती हैं. उन्हें ऐसा किरदार नहीं निभाना चाहिए, जो न सिर्फ कर्नाटक में बल्कि पूरे देश में मशहूर हैं. कर्नाटक में वीरमदेवी ने कई मंदिर बनवाए हैं.