scorecardresearch
 

रामानंद सागर को पसंद नहीं थी शूर्पणखा की चाल, खुद डेमो देकर सिखाया

सुनील लहरी ने कहा- बीते एपिसोड में जब मोहिनी सूरत वाली शूर्पणखा राम की तरफ चलकर आ रही थी, वो जिस तरह से चल रही थी रामानंद सागर साहब को पसंद नहीं आ रहा था.

Advertisement
X
अरुण गोविल-सुनील लहरी
अरुण गोविल-सुनील लहरी

रामानंद सागर की रामायण के कई किस्से हैं जो सालों बाद भी लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. कुछ किस्से ऐसे भी हैं जो लोगों को सरप्राइज करते हैं. सीरियल में लक्ष्मण के रोल में दिखे सुनील लहरी ने शो में शूर्पणखा की एंट्री से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है.

रामानंद सागर को पसंद नहीं आई थी शूर्पणखा की चाल

ट्विटर पर वीडियो शेयर कर सुनील लहरी ने कहा- बीते एपिसोड में जब मोहिनी सूरत वाली शूर्पणखा राम की तरफ चलकर आ रही थी, वो जिस तरह से चल रही थी रामानंद सागर साहब को पसंद नहीं आ रहा था. वो रैंप वॉक की तरह चलकर आ रही थी. तब सागर साहब ने कहा कि मोर और हिरन की तरह चाल होनी चाहिए. इसके बाद सागर साहब ने खुद चलकर दिखाया.

Advertisement

''रामानंद सागर ये सीन इतना खूबसूरत ढंग से कर रहे थे कि मैंने अरुण गोविल जी को कहा कि सागर साहब को विग और ड्रेस पहन ये सीन खुद ही कर लेना चाहिए. ये छोटा सा शॉट है. इस पर मैं और अरुण जी ठहाके लगाकर हंसने लगे.''

PAK के इस हिट शो की एक्ट्रेस ने लगाई थी प्रियंका की क्लास, आपको याद है?

इसी सीक्वेंस का दूसरा किस्सा शेयर करते हुए सुनील लहरी ने बताया कि ये सीन्स रात में फिल्माए जा रहे थे. रात के 2-2.30 बज रहे थे. सभी थके हुए थे. लोगों को नींद आ रही थी. शॉट करने में भी मजा नहीं आ रहा था. सब कुछ आराम से हो रहा था. मैंने सोचा कि माहौल को थोड़ा बहुत चेंज करना चाहिए ताकि सब लाइवली हो जाए.

बॉलीवुड से लेकर टीवी तक, अपने अंदाज में ईद की मुबारकबाद दे रहे सितारे

''इसी दौरान एक सीन था जहां मैं सूखी-सूखी लकड़ियां लेकर आता हूं. मैं भाभी को बोलता हूं- भाभी मैं जंगल से सूखी सूखी लड़कियां ले आया हूं. सब लोग जोर से ठहाका लगाकर हंस पड़े. इसके बाद सेट पर माहौल फिर से लाइवली हो गया था.''

Advertisement
Advertisement