scorecardresearch
 

फिल्मफेयर अवॉर्ड की तैयारी में बिजी थीं नोरा, ट्रॉफी छीन कर ले गए रेमो, रोने लगीं एक्ट्रेस

वीडियो को नोरा ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- मैं रेमो डिसूजा के साथ कुछ वक्त बिताने की कोशिश कर रही थी.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही और रेमो डिसूजा का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में नोरा फतेही हाथ में अवॉर्ड लेकर स्पीच की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं और तभी रेमो डिसूजा आकर उनसे अवॉर्ड छीनने लगते हैं और कहते हैं कि ये मेरा है. नोरा जैसे तैसे उन्हें अवॉर्ड देती हैं और बाद में फर्श पर बैठ कर रोने लगती हैं.

ये वीडियो काफी फनी है और इसे हंसी-मजाक के मकसद से ही बनाया गया है. वीडियो में प्रैक्टिस कर रहीं नोरा कहती हैं, "मैं इस पल का पूरी जिंदगी इंतजार कर रही थी. बिलकुल मैं इसकी हकदार हूं. बाटला हाउस और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों में मेरी कमाल की परफॉर्मेंस के लिए. मैं अपनी मां, हिंदुस्तान और मोरक्को और मेरे फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं."

Advertisement

View this post on Instagram

WOW ... i was trying to have a moment...😳😧🤣🤣@remodsouza

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

नोरा अपनी बात पूरी भी नहीं कर पाई होती हैं तभी रेमो आकर उनसे अवॉर्ड छीनने लगते हैं और कहते हैं कि ये मेरा है. मेरा है ये हैलो. नोरा अवॉर्ड नहीं देतीं और उसे पकड़ कर लटक जाती हैं. तब रेमो जबरदस्ती ये ट्रॉफी उनसे छीन लेते हैं और नोरा फ्लोर पर बैठ कर रोना शुरू कर देती हैं. इस पर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स नोरा से पूछता है कि क्या वो तुम्हारा था?

यौन उत्पीड़न मामले में गणेश आचार्य पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

कोर्ट के आदेश के बाद भी नष्ट नहीं हुई ये फिल्म, 60 साल बाद मिली रील

सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा वीडियो

इस पर नोरा पैर पटकते हुए वहां से चली जाती हैं और कहती हैं- नो कैमरा प्लीज. दोनों का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को नोरा ने खुद अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- मैं रेमो डिसूजा के साथ कुछ वक्त बिताने की कोशिश कर रही थी. वीडियो को कुछ ही घंटे में 15 लाख बार देखा जा चुका है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement