दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने एक लंबे अरसे तक सिल्वर स्क्रीन के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज किया है. अपने अद्भुत काम के जरिए वो आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं. श्रीदेवी ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वह अपने हाव भाव के जरिए किरदार को जीवंत कर देने वाली अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कर दिया. श्रीदेवी एक कामयाब अदाकारा जरूर थीं लेकिन उनके बारे में ये बात मशहूर थी कि फिल्म में उनके को-स्टार को ज्यादा फुटेज मिलने पर वो डिस्टर्ब हो जाती थीं.
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो यही वजह थी कि श्रीदेवी मेकर्स से कहकर अपने उन को-स्टार्स के सीन फिल्म से हटवा देती थीं जिनके बारे में उन्हें लगता था कि वो उनके काम को ओवरशैडो कर देंगे. ऐसा ही कुछ हुआ था साल 1993 में बनी फिल्म गुमराह के दौरान. फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था और ये उस दौर की काफी चर्चित फिल्मों में से एक थी. हालांकि रीमा श्रीदेवी से सिर्फ 5 साल बड़ी थीं लेकिन बावजूद इसके वह फिल्म में श्रीदेवी की मां का किरदार निभा रही थीं.
View this post on Instagram
जब श्रीदेवी ने एडिटिंग के वक्त फिल्म देखी तो उन्हें लगा कि रीमा लागू की परफॉर्मेंस के आगे वो कहीं न कहीं फीकी पड़ रही हैं. इस पर उन्होंने फिल्म से रीमा लागू के सीन्स हटाने के लिए कहा. क्योंकि उन दिनों श्रीदेवी एक बहुत बड़ा नाम थीं और उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट होती थीं इसलिए तब मेकर्स को भी उनकी बात सुननी पड़ी थी और रीमा के सीन्स को फिल्म में कुछ हद तक ट्रिम कर दिया गया था.
महाभारत: मुहूर्त पर नहीं पहुंचा एक्टर, तो मुकेश खन्ना बन गए भीष्म पितामह
बॉलीवुड में कौन कर सकता है राम-रावण-हनुमान का रोल? सुनील लहरी ने बताया
फिल्मों में धूम मचा रहीं जाह्नवीश्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों बॉलीवुड में एक उभरता हुआ चेहरा हैं. अब तक वह सिर्फ फिल्म धड़क में नजर आई हैं लेकिन उनकी परफॉर्मेंस के चलते उनके करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है. श्रीदेवी के फैन्स आज भी उनकी बेटी के साथ अपने इमोशन्स अटैच किए हुए हैं. जाह्नवी जल्द ही फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में काम करती नजर आएंगी.