scorecardresearch
 

जया बच्चन ने सदन में उठाया फिल्म इंडस्ट्री के प्रोफेशनल लोगों का मुद्दा

सपा सांसद जया बच्चन ने सदन में फिल्म इंडस्ट्री के प्रोफेशनल लोगों का मुद्दा उठाया. जानिए जया बच्चन ने क्या कहा.

Advertisement
X
जया बच्चन
जया बच्चन

सपा सांसद जया बच्चन ने सदन में फिल्म इंडस्ट्री के प्रोफेशनल लोगों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, 'सर, ये लोग 42.7 फीसदी प्रोफेसनल टैक्स दे रहे हैं, जबकि प्राइवेट कंपनी 27.8 फीसदी टैक्स दे रहे हैं. हैवी टैक्स सिस्टम का प्रेशर से काफी बुरा असर पड़ रहा है.'

उन्होंने कहा, 'भारतीय फिल्म उद्योग का हर सेक्टर आपस में जुड़ा है और इसका आर्थिक उन्नति में भी योगदान है. दुनिया की एक तिहाई आबादी भारतीय फिल्मों के जरिए यहां की प्रतिभा को देखती है. सिंगल विंडो क्लीयरेंस न होने की वजह से दुनिया के बड़े सितारें यहां काम नहीं करना चाहते हैं. हॉलीवुड के बहुत ही फेमस एक्टर ने इंडिया में शूट करने से मना कर दिया था. उन्होंने मीडिया में भी ये कहा था भारत में काम करना मुश्किल है.'

बता दें कि हाल ही में जया बच्चन को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. दरअसल, दिल्ली में उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी और ऑल इंड‍िया तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने एक प्रोटेस्ट किया. प्रोटेस्ट का हिस्सा बॉलीवुड एक्ट्रेस और सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी थीं. मगर प्रोटेस्ट के दौरान की एक फोटो को लेकर सोशल मीडिया में विवाद खड़ा हो गया है. जया बच्चन की एक तस्वीर को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया. जो तस्वीर वायरल हुई उसमें जया बच्चन प्रोटेस्ट के दौरान हंसते दिखीं. इसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं.

Advertisement

तस्वीर में जया बच्चन के अलावा रामगोपाल यादव और समाजवादी पार्टी के दूसरे बड़े नेता भी नजर आए.

Advertisement
Advertisement