सोनू सूद का नाम फिल्मों से अगर किसी ने नहीं जाना होगा तो वो अब जान गया होगा. क्या आम क्या खास, हर कोई सोनू सूद की तारीफ करने में लगा है. तारीफ हो भी क्यों नहीं, सोनू सूद लॉकडाउन के पीरियड में प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए इतनी मेहनत जो कर रहे हैं. इस बीच, केरल में फंसीं ओडिशा की 177 महिलाओं को उनके घर फ्लाइट से पहुंचाने के लिए सोनू की वहां के सीएम ने तारीफ की है.
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने ट्वीट करते सोनू सूद की खूब तारीफ की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है 'ओडिशा की लड़कियों की आगे आकर मदद के लिए सोनू सूद का शुक्रिया. नेशनवाइड लॉकाडाउन में फंसी लॉकडाउन के कारण केरल में फंसी लड़कियों को सही सलमात घर तक पहुंचाने के लिए थैंक्स. इस इंसानियत को लेकर उठाया गया आपका कदम काबिले तारीफ है.'
Thank Bollywood actor @SonuSood for coming forward to help #Odisha girls, stranded in Kerala during nationwide #COVID19 lockdown, to reach home safe. His humanitarian gesture is indeed commendable.
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) May 29, 2020
लता मंगेशकर से लेकर अनुराधा पौडवाल तक, इन सिंगर्स ने गाए थे महाभारत के लिए गाने
फिल्म विरासत के 23 साल, अनिल कपूर बोले- मेरी फेवरेट परफॉर्मेंसेज में से एक
सोनू सूद ने भी ओडिशा के सीएम की तारीफ को स्वीकार करते हुए उन्हें थैंक्स कहा है. उन्होंने रिप्लाई ट्वीट करते हुए लिखा, 'उत्साह बढ़ाने के लिए सुक्रिया सर. मैंने महसूस किया कि ये मेरी ड्यूटी है कि दूसरे राज्य में फंसी अपनी बहनों को उनके घर पहुंचाऊं. देश के किसी भी हिस्से में फंसे आदमी की मदद मैं जारी रखूंगा.'
Thank you so much for your encouraging words sir. I felt it was my duty to get our stranded sisters back to their homes. Will continue to support people struck anywhere in our country. 🙏 https://t.co/XiQn5emOsB
— sonu sood (@SonuSood) May 30, 2020
प्रवासियों के लिए रियल हीरो बने सोनू सूद
सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए लॉकडाउन में एक रियल हीरो बनकर उभरे हैं. अब तक वे 12 हजार प्रवासी श्रमिकों को उनके घर बस-फ्लाइट्स से पहुंचा चुके हैं. लोगों की मदद के लिए हाल में उन्होंने टोल फ्री नंबर भी शुरू किया था और कहा था कि मैं हर एक को उसके घर पहुंचने में मदद करूंगा.
हर कोई कर रहा सोनू सूद की तारीफ
सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद को टैग कर दे रहे हैं और सोनू की ओर से सफर का इंतजाम भी कर दिया जा रहा है. मुंबई से बिहार-यूपी भेजने के लिए सोनू सूद खुद बसों के इंतजाम आदि करते हुए दिखते रहे हैं.
सिर्फ ओडिशा के सीएम ही नहीं बल्कि पंजाब के सीएम कैप्टन अरमिंदर सिंह, महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशियारी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तक सोनू सूद की तारीफ कर चुके हैं.