scorecardresearch
 

16 अक्टूबर को प्यार का पंचनामा की सोनाली का डबल धमाल

साल 2011 की हिट कॉमेडी 'प्यार का पंचनामा'  से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोनाली सहगल अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर डबल धमाल करती नजर आएंगी. 16 अक्टूबर को उनकी दो फिल्में 'प्यार का पंचनामा-2' और 'वेडिंग पुलाव' एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं.

Advertisement
X
सोनाली सहगल
सोनाली सहगल

साल 2011 की हिट कॉमेडी 'प्यार का पंचनामा'  से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोनाली सहगल अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर डबल धमाल करती नजर आएंगी. 16 अक्टूबर को उनकी दो फिल्में 'प्यार का पंचनामा-2' और 'वेडिंग पुलाव' एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं.

सोनाली सहगल की मेहनत रंग ला रही है, क्योंकि उनकी दोनों ही फिल्म 'प्यार का पंचनामा-2' और 'वेडिंग पुलाव' की शूटिंग एक साथ चल रही थी, और उन्होंने दोनों को एक साथ अंजाम भी दिया. सोनाली मानती हैं कि उनका पिछला कुछ समय काम के बिजी शेड्यूल में बीता है. दोनों फिल्मों को पूरा करने के चक्कर में वह कई रातें सोई नहीं. वह कहती हैं कि मैं दोनों फिल्मों की शूटिंग एक वक्त में कर रही थी. मैं चार दिन  सिर्फ 20 मिनट अपनी कार में सफर के दौरान ही सो पाई. बेशक, काफी बिजी शेड्यूल था लेकिन खूब मजा आया.
सोनाली सहगल कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं, जिसमें से एक उन्होंने सलमान खान के साथ भी किया था. सोनाली पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल भी रही चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement