सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी, भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा जैसे सितारों से सजी फिल्म सोनचिड़िया को दर्शकों और क्रिटिक्स की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. लेकिन पहले दिन फिल्म की कमाई बहुत ज्यादा नहीं है. हालांकि फिल्म को मिले स्क्रीन्स के लिहाज से कमाई को उल्लेखनीय माना जा सकता है. कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छिपी के साथ रिलीज हुई सोनचिड़िया को भारत में 720 और विदेश में 220 स्क्रीन्स मिले हैं.
सोनचिड़िया काफी अलग फिल्म है. ये मास एक्शन ड्रामा नहीं है. फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी उत्साह था, लेकिन फिल्म में गाने नहीं है. ये फिल्म पूरी तरह से माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर रहेगी. उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड तक रफ्तार पकड़ेगी. सों चिड़िया ने पहले दिन भारत में 1 करोड़ 20 लाख की कमाई की है. भारत में 720 स्क्रीन्स के हिसाब से इसे अच्छा कलेक्शन कहा जा सकता है. माउथ पब्लिसिटी से फिल्म की कमाई बढ़ने की काफी संभावना है.
#SonChiriya opens to low numbers, since the screen count [720 screens]/shows are limited and also because it caters to a niche audience... Biz on Day 2 and 3 crucial... Fri ₹ 1.20 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी सोनचिड़िया में इमरजेंसी के दौरान चंबल के डकैतों की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म की स्टारकास्ट बहुत शानदार है. सुशांत सिंह राजपूत ने इससे पहले कभी किसी डाकू का रोल नहीं किया है. वहीं बैंडिट क्वीन में डाकू दिखे मनोज बाजपेयी दूसरी बार डकैत के रूप में नजर आए.