एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ने हाल ही में रेडियो शो 'धुन बादल के तो देखो' में शिरकत की. ये रेडियो शो विद्या बालन होस्ट कर रही थी. यहां सोनम ने कई मुद्दों पर बातचीत की. सोनम ने बताया कि कैसे उनके पापा अनिल कपूर ने उन्हें पंख दिए. सोनम कपूर ने कहा, "एक व्यक्ति के लिए आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना महत्वपूर्ण है. मां-पापा को अपने बच्चों को सम्मान और स्वतंत्रता देनी चाहिए."
"जब मैं 18 साल की उम्र में ही फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट हो गई थी, लेकिन बहुत सारे भारतीय बच्चों की तरह मैं अपने माता-पिता के साथ रहती थी. इसके अलावा, मुझे हमेशा उस तरह की स्वतंत्रता दी जाती थी, जहां आपको अपने फैसले खुद करने होते हैं. पापा हमेशा मुझे अपनी लाइफ के फैसले खुद लेने के बारे में बताते हैं. अगर मेरा कोई भी डिसिजन गलत होता है तो वो मुझे सिखाते हैं. समझाते हैं. वो कभी भी किसी पर ब्लेम नहीं लगाते हैं."
सोनम कपूर ने कहा, "मेरे पापा कहते हैं कि मैंने तुम्हें ऐसी परवरिश दी है कि तुम हमेशा सही फैसला लोगी. मेरा मानना है कि इस तरह का सम्मान और स्वतंत्रता हर मां-पापा को अपने बच्चे को देनी चाहिए."
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर हाल ही में फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आई थीं. फिल्म में सोनम कपूर अहम भूमिका में थी. फिल्म में राजकुमार राव, अनिल कपूर और जूही चावला ने मुख्य किरदार निभाए थे. फिल्म की कहानी एक समलैंगिक रिलेशनशिप पर बेस्ड थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर सकी थी. फिल्म में सोनम और अनिल कपूर ने पहली बार स्क्रीन शेयर की थी.