scorecardresearch
 

'डॉली की डोली' में 16 बार दुल्हन बनीं सोनम

डॉली की डोली में सोनम कपूर का लुक इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. फिल्म में उनका बिंदास अंदाज वैसे ही ट्रेलर के जरिये सामने आ चुका है. वे फिल्म में एक सीन के लिए 16 तरह की दुल्हन के लुक में नजर आएंगी.

Advertisement
X
sonam kapoor
sonam kapoor

'डॉली की डोली' में सोनम कपूर का लुक इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. फिल्म में उनका बिंदास अंदाज वैसे ही ट्रेलर के जरिये सामने आ चुका है. वे फिल्म में एक सीन के लिए 16 तरह की दुल्हन के लुक में नजर आएंगी. फिल्म में वे दूल्हों को ठगती नजर आएंगी. 

फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं, “फिल्म में एक सीन है, जिसमें सोनम दुल्हन के कई अवतारों में नजर आएंगी. उन्हें कैथोलिक, महाराष्ट्रियन, दक्षिण भारतीय, गुजराती, मुस्लिम और भी कई तरह के दुल्हन के गेटअप में देखा जा सकेगा. एक सीन के लिए इतने सारे लुक लेना उनके लिए थका देने वाला काम था. 

लेकिन सोनम ने पूरी मस्ती के साथ इस काम को अंजाम दिया.” किसी भी लड़की का खूबसूरत दुल्हन बनने का ख्वाब होता है, और सोनम को एक साथ इतनी ढेर सारी दुल्हन बनने का मौका मिल रहा है, इसे ही तो कहते हैं मन की मुराद पूरी होना. 

Advertisement
Advertisement