कोरोना वायरस की महामारी के बीच मेडिकल वर्कर्स के बाद सबसे ज्यादा फ्रंटलाइन पर मुस्तैद पुलिस कर्मी हैं. ऐसे में वे लगातार कोरोना के संक्रमण में भी आ जा रहे हैं. खासकर महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस के कई जवानों और अफसरों को ये बीमारी अपनी गिरफ्त में ले चुकी है. उनके लिए मेडिकल इंतजाम के लिए कई हस्तियां आगे आई हैं. एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मुंबई पुलिस के लिए मास्क के लिए पैसे डोनेट करने की अपील की है.
सोनम कपूर ने की अपील
रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट में सोनम कपूर ने लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि अगर आप 300 रुपये मास्क के लिए डोनेट करते हैं तो मुंबई पुलिस के एक अफसर-जवान को तीन महीने के लिए बचा सकते हैं. 300 रुपये में N-95 मास्क आ जाएंगे. एक टीम फंड का इंतजाम कर मुंबई पुलिस को प्रभावकारी N-95 मास्क देगी.
Hi guys! a team of people have come up with and excellent intitiative of collecting funds to give @mumbaipolice the most effective masks(n-95) at the best available price. By donating Rs 300 you can protect an officer for 3 months! Pls contribute. https://t.co/sgYjnhRqzs pic.twitter.com/bea9yCED78
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 20, 2020
आर्या रिव्यू: सुष्मिता का कमाल-डायरेक्टर का मायाजाल और धर्म संकट!
भाबीजी घर पर हैं में होगी 'कोरोना' की एंट्री? मगर ये है ट्विस्ट
सोनम कपूर उन हस्तियों में हैं जो लगातार कोरोना वायरस को लेकर पोस्ट करती रही हैं. उन्होंने जागरूकता के लिए काफी अपील की थी. लॉकडाउन पीरियड के दौरान सोनम कपूर दिल्ली स्थित अपनी ससुराल में थीं. लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही वे हाल में मुंबई लौटी हैं.
सरकार की ओर से परमिशन मिलने के बाद सोनम कपूर जल्द ही सेट पर लौटने की तैयारी कर रही हैं. इसी संबंध में कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी फिल्म खूबसूरत की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि रिहर्सल, एक्टिंग के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती...बहुत मिस कर रही हूं इसे.