सोहा अली खान ने हाल ही में बेटी इनाया नाओमी खेमू के प्री-स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स डे में भाग लिया. लेकिन इस स्पोर्ट्स डे में बच्चों के बजाय सोहा लोगों का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गईं. दरअसल एक गेम के दौरान सोहा जमीन पर गिर गईं. उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस वीडियो में सोहा अली खान दूसरे बच्चों के पैरेंट्स के साथ टग ऑफ वार गेम में रस्सी खींचती नजर आ रही हैं. उन्होंने रस्सी को एक सिरे से पकड़ रखा है और उनके पीछे कुणाल खेमू और बाकी पैरेंट्स हैं. इस रस्सा-कस्सी में उनकी टीम कमजोर पड़ती दिखी और सोहा लाइन के उस पार जा गिरीं. जमीन पर गिरकर सोहा खुद भी हंसने लगी. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
खुद सोहा ने भी इनाया के स्पोर्ट्स डे के इस एक्सपीरियंस को लोगों के साथ साझा किया है. उन्होंने इस स्पोर्ट्स डे को पहला बेस्ट स्पोर्ट्स डे बताया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'एक पैरेंट के तौर पर मेरा पहला स्पोर्ट्स डे. टग ऑफ वार में थोड़ा कमजोर पड़ गई. @toddenindia को बेस्ट फर्स्ट स्पोर्ट्स डे का आयोजन करने के लिए धन्यवाद.'
शादी की सालगिरह पर कुणाल ने शेयर किया वीडियो, ऐसे हुई थी रॉयल वेडिंग
पोल्का डॉट ड्रेस में सारा अली खान का स्टनिंग लुक, देखें तस्वीरें
View this post on Instagram
5वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की थी वेडिंग वीडियो
सोहा सोशल मीडिया पर अक्सर बेटी संग फोटोज शेयर करती रहती हैं. पिछले दिनों कुणाल संग अजीब भाषा में बात करते हुए सोहा ने इनाया की एक वीडियो साझा की थी. इस वीडियो में कुणाल और इनाया की बातचीत भले ही समझ से परे थी लेकिन थी बहुत प्यारी. बता दें सोहा और कुणाल ने 25 जनवरी को अपनी पांचवा वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. इस मौके पर सोहा ने उनकी रॉयल वेडिंग के शॉर्ट क्लिप्स शेयर किए थे.