scorecardresearch
 

जब बेटी इनाया के स्पोर्ट्स डे पर गिरीं सोहा अली खान...शेयर किया वीडियो

बेटी इनाया खेमू के स्पोर्ट्स डे में सोहा बनीं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन. दरअसल एक गेम के दौरान सोहा जमीन पर गिर गईं.

Advertisement
X
बेटी इनाया संग सोहा अली खान
बेटी इनाया संग सोहा अली खान

सोहा अली खान ने हाल ही में बेटी इनाया नाओमी खेमू के प्री-स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स डे में भाग लिया. लेकिन इस स्पोर्ट्स डे में बच्चों के बजाय सोहा लोगों का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गईं. दरअसल एक गेम के दौरान सोहा जमीन पर गिर गईं. उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इस वीडियो में सोहा अली खान दूसरे बच्चों के पैरेंट्स के साथ टग ऑफ वार गेम में रस्सी खींचती नजर आ रही हैं. उन्होंने रस्सी को एक सिरे से पकड़ रखा है और उनके पीछे कुणाल खेमू और बाकी पैरेंट्स हैं. इस रस्सा-कस्सी में उनकी टीम कमजोर पड़ती दिखी और सोहा लाइन के उस पार जा गिरीं. जमीन पर गिरकर सोहा खुद भी हंसने लगी. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

My first sports day as a parent!! Got a bit ‘carried away’ in the tug of war - literally ! @toddenindia thank you for organising the best first sports day ever!! We love you ❤️

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

खुद सोहा ने भी इनाया के स्पोर्ट्स डे के इस एक्सपीरियंस को लोगों के साथ साझा किया है. उन्होंने इस स्पोर्ट्स डे को पहला बेस्ट स्पोर्ट्स डे बताया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'एक पैरेंट के तौर पर मेरा पहला स्पोर्ट्स डे. टग ऑफ वार में थोड़ा कमजोर पड़ गई. @toddenindia को बेस्ट फर्स्ट स्पोर्ट्स डे का आयोजन करने के लिए धन्यवाद.'

शादी की सालगिरह पर कुणाल ने शेयर किया वीडियो, ऐसे हुई थी रॉयल वेडिंग

पोल्का डॉट ड्रेस में सारा अली खान का स्टनिंग लुक, देखें तस्वीरें

View this post on Instagram

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

5वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की थी वेडिंग वीडियो

सोहा सोशल मीडिया पर अक्सर बेटी संग फोटोज शेयर करती रहती हैं. पिछले दिनों कुणाल संग अजीब भाषा में बात करते हुए सोहा ने इनाया की एक वीडियो साझा की थी. इस वीडियो में कुणाल और इनाया की बातचीत भले ही समझ से परे थी लेकिन थी बहुत प्यारी. बता दें सोहा और कुणाल ने 25 जनवरी को अपनी पांचवा वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. इस मौके पर सोहा ने उनकी रॉयल वेडिंग के शॉर्ट क्ल‍िप्स शेयर किए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement