scorecardresearch
 

पारस छाबड़ा-शहनाज गिल के शो में फिर होगी सिद्धार्थ-रश्मि की एंट्री, होगा स्पेशल टास्क!

शो में 4 नए वाइल्ड कार्ड्स शामिल हो सकते हैं. दो शहनाज के लिए और दो पारस छाबड़ा के लिए. मेकर्स फिर से सिद्धार्थ और रश्मि को स्पेशल डेट टास्क के लिए रियलिटी शो में बुलाने की सोच रहे हैं.

Advertisement
X
Bigg Boss रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला
Bigg Boss रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा और शहनाज गिल इन दिनों रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों एक एपिसोड में पारस-शहनाज के पार्टनर ढूंढने में मदद करने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई शो में दिखे थे. अब फैंस को फिर ये पल दोबारा देखने को मिल सकता है.

रिपोर्ट्स हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई एक बार फिर से मुझसे शादी करोगे में एंट्री करने वाले हैं. इस बार वे दोनों एक स्पेशल डेट टास्क के लिए शो में शिरकत करेंगे. सूत्र के मुताबिक, मेकर्स शो में 4 नए वाइल्ड कार्ड्स को शामिल करने जा रहे हैं. दो शहनाज के लिए और दो पारस छाबड़ा के लिए. मेकर्स फिर से सिद्धार्थ और रश्मि को स्पेशल डेट टास्क के लिए रियलिटी शो में बुलाने की सोच रहे हैं.

Advertisement

राखी ने उठाए शिल्पा के Bigg Boss 11 विनर बनने पर सवाल, हिना को बताया डिजर्विंग

View this post on Instagram

Iss hassi khushi ke maahaul mein, kyon lad rahe hain @shehnaazgill aur @parasvchhabrra? 🤔 Dekhiye aaj raat #MujhseShaadiKaroge mein, 10:30 baje sirf #Colors par. Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

बता दें, इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने शो में सरप्राइज एंट्री की थी. तब सिद्धार्थ को अपने सामने देखकर शहनाज गिल काफी इमोशनल हो गई थीं. शहनाज ने सिद्धार्थ को हग किया था. वे बार-बार सिद्धार्थ को देख खुश हो रही थीं. उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनी थी.

राखी सावंत ने शहनाज गिल पर क्यों लगाया कॉपी करने का आरोप? कहा- ये नाइंसाफी है

शहनाज के दिल में बसते हैं सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद भी शहनाज सिद्धार्थ से बेहद प्यार करती हैं. शो में शहनाज ने इस बात को कबूला भी है. शो में पारस छाबड़ा से शादी करने आई अंकिता श्रीवास्तव से शहनाज गिल ने कहा- ''मेरा मन कहीं और लगा हुआ है. हाथ मैं भी पकड़ सकती थी लेकिन जब मेरे मन में सिद्धार्थ है तो मैं किसी और का हाथ कैसे पकड़ सकती हूं.''

Advertisement

Advertisement
Advertisement