scorecardresearch
 

सिद्धार्थ-कियारा ने खत्म की शेरशाह की शूटिंग, फिल्म का पहला लुक आउट

कियारा आडवाणी अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट शेरशाह मूवी में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर दी गई है.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी संग सिद्धार्थ मल्होत्रा
कियारा आडवाणी संग सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए हुए कियारा आडवाणी को अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है मगर वे मौजूदा समय में उन एक्ट्रेस में शुमार हैं जिनके ऊपर डायरेक्टर भरोसा जता रहे हैं. मेनस्ट्रीम सिनेमा में इस समय उनकी जबरदस्त डिमांड है और शाहिद कपूर के साथ साल 2019 में सबसे चर्चित फिल्म कबीर सिंह में काम करने के बाद से एक्ट्रेस की और भी ज्यादा तारीफ की जा रही है. कियारा अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट शेरशाह मूवी में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर दी गई है.

शेरशाह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी. जिसकी कहानी कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन से प्रेरित होगी. इसके लिए सिद्धार्थ ने कुछ महीनों के लिए मिलैट्री की ट्रेनिंग भी ली है. धर्मा प्रोडक्शन ने ऑफिशियल ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा की है. कैप्शन में लिखा- शेरशाह की शूटिंग खत्म, हिम्मत और साहस के अनूठे रंग जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे. देखिए फिल्म का पहला लुक.

Advertisement

View this post on Instagram

That's a wrap on #Shershaah! All the colours of courage & bravery are ready to be painted on the big screen, watch out for the first look! @sidmalhotra @kiaraaliaadvani #VishnuVaradhan @karanjohar #HirooJohar @apoorva1972 @kaashent @shabbirboxwalaofficial @ajay1059 @harrygandhi

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies) on

फिल्म के फर्स्ट लुक की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ अपने किरदार में नजर आ रहे हैं. उनकी फोटो बैकसाइड से ली गई है और वे किसी खूबसूरत लोकेशन पर खड़े हैं. फिल्म में सिद्धार्थ के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं. इसके अलावा फिल्म में जावेद जाफरी, परेश रावल, हिमांशु मल्होत्रा अहम रोल में थे. फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया है. शेरशाह साल 2020 में रिलीज की जाएगी. फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़, पालमपुर, कश्मीर और लद्दाक में की गई है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो एक्टर की फिल्म जबरिया जोड़ी साल 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों द्वारा मिक्सिड व्यूज मिले थे. वहीं 2019 में ही उनकी फिल्म मरजावां भी रिलीज हुई. फिल्म में रितेश देशमुख निगेटिव रोल में थे. इस फिल्म को दर्शकों द्वारा नकार दिया गया था.

Advertisement
Advertisement