scorecardresearch
 

Shubh Mangal Zyada Saavdhan Box Office: आयुष्मान खुराना की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, दमदार कमाई

शुक्रवार, 21 फरवरी को रिलीज हुई शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने अपनी ओपनिंग डे पर बढ़िया कमाई की थी. अब शनिवार को भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है.

Advertisement
X
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Box Office: आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Box Office: आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार

आयुष्मान खुराना दर्शकों के फेवरेट हैं और ये बात उनकी हर फिल्म के साथ साबित होती जा रही है. अलग-अलग फ्लेवर की फिल्में लेकर आए आयुष्मान खुराना, भारत की जनता के लिए उन चीजों के बारे में बात करना आसान बना रहे हैं, जिनका नाम लेने में भी हम सभी कतराते हैं. अब आयुष्मान अपनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के साथ एक गे लव स्टोरी लेकर आए हैं, जिसको जनता खूब पसंद कर रही है.

दूसरे दिन की छप्पर फाड़ कमाई

शुक्रवार, 21 फरवरी को रिलीज हुई शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने अपने ओपनिंग डे पर बढ़िया कमाई की थी. अब शनिवार को भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि आयुष्मान की फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 11.08 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 20.63 करोड़ हो गया है.

Advertisement

इस कलेक्शन को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म आगे भी अच्छी कमाई करने वाली है. बता दें कि आयुष्मान के साथ इस फिल्म में TVF के एक्टर जितेंद्र कुमार ने रोमांस किया है. ये कहानी कार्तिक और अमन नाम के दो लड़कों की है, जो गे हैं और एक दूसरे से प्यार करते हैं. इन दोनों का सच अमन के परिवार के सामने आ जाता है और फिर शुरू होती है रूठने-मनाने और स्टीरियोटाइप तोड़ने की भाग-दौड़.

जीवनभर प्यार को तरसीं मधुबाला, इस कारण नहीं मिला दिलीप कुमार का साथ

बिग बॉस से निकलने के बाद क्या पारस ने की आकांक्षा पुरी से मुलाकात?

आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार के अलावा फिल्म में गजराज राव, नीना गुप्ता, मानवी गागरू, मनु ऋषि चड्ढा, सुनीता राजवार और पंखुड़ी अवस्थी हैं. शुभ मंगल ज्यादा सावधान का निर्देशन हितेश केवल्या ने किया है. इसे प्रोड्यूस आनंद एल राय ने किया है.

Advertisement
Advertisement