दिग्गज एक्टर श्रीराम लागू का 17 दिसंबर को निधन हो गया. वे 92 साल के थे. उनका निधन पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में हुआ. वो लंबे समय से बीमार थे. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
पीएम मोदी ने श्रीराम लागू के निधन पर किया दुख व्यक्त
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- डॉक्टर श्रीराम लागू बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का खूब मनोरंजन किया. आने वाले कई सालों तक श्रीराम लागू के काम को याद किया जाएगा. उनके निधन की खबर से काफी दुखी हूं. उनके चाहने वालों के लिए सहानुभूति. ओम शांति.'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर एक्टर ऋषि कपूर, सुनील शेट्टी, फिल्म मेकर मधुर भंडारकर और अशोक पंडित ने भी शोक जताया है.
Dr. Shreeram Lagoo personified versatility and brilliance. Through the years, he enthralled audiences with outstanding performances. His work will be remembered for years to come. Anguished by his demise. Condolences to his admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2019
बता दें कि लागू ने ना सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया बल्कि वे मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रहे. इसके अलावा वे मराठी थियेटर से भी जुड़े रहे. श्रीराम ने हेरा फेरी, घरौंदा, मंजिल, थोड़ी सी बेवफाई, लावारिस, श्रीमान श्रीमती, विधाता, सदमा और इंसाफ की पुकार जैसी फिल्मों में काम किया.
श्रीराम को मिले ये अवॉर्ड
श्रीराम लागू को कई दफा सम्मानित किया गया. उन्हें घरौंदा फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्म फेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा साल 1997 में उन्हें कालीदास सम्मान और साल 2010 में उन्हें संगीत नाटक अकेडमी के फेलोशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. भले ही ये बेमिसाल शख्सियत अब हमारे बीच नहीं रहा मगर शानदार अभिनय की वजह से उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.