scorecardresearch
 

एक्टर जगेश मुकाती के निधन पर श्री गणेश शो के प्रोड्यूसर ने जताया दुख

धीरज कुमार ने कहा- मुझे विश्वास नहीं हो सकता है कि जगेश मुकाती आज हमारे साथ नहीं हैं. उन्होंने श्री गणेश शो के लिए 20 साल पहले भगवान गणेश के रूप में मेरे साथ काम किया.

Advertisement
X
जगेश मुकाती शो के एक सीन में
जगेश मुकाती शो के एक सीन में

स्टारप्लस के शो 'श्री गणेश' में भगवान गणेश की भूमिका निभाने वाले श्री जगेश मुकाती का बुधवार को निधन हो गया है. शो के निर्माता धीरज कुमार ने उनकी मौत पर शोक जाहिर किया है.आपको बता दें कि शो श्री गणेश लॉकडाउन के दौरान स्टार प्लस पर री-रन किया गया था.

धीरज कुमार ने क्या कहा?

धीरज कुमार, जो कि क्रिएटिव आई लिमिटेड के निदेशक और दूरदर्शी हैं, उन्होंने कहा- मैं विश्वास नहीं कर सकता कि जगेश मुकाती आज हमारे साथ नहीं हैं. उन्होंने श्री गणेश शो के लिए 20 साल पहले भगवान गणेश के रूप में मेरे साथ काम किया. पिछले दिनों हम 2 जून से स्टार प्लस पर आने वाले शो को बढ़ावा देने के लिए फिर से जुड़े. उन्होंने अस्वस्थ होने के बारे में बताया था और मैंने उनसे कहा था कि वह जल्द ही फिट और ठीक हो जाएंगे और आज अचानक हमने उन्हें खो दिया है.

Advertisement

श्री गणेश फेम एक्टर जगेश मुकाती का निधन, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर

उन्होंने आगे कहा- मैंने और मेरे सभी सहयोगी तहे दिल से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को इस असामयिक नुकसान को सहन करने की शक्ति प्रदान करें और हम दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं. जगेश एक बेहतरीन इंसान थे, मजेदार प्यार करने वाला, धरती से बहुत नीचे और एक महान कलाकार. रंगमंच में कला के लिए उनका योगदान अपार है. उनकी यादें हमारे दिमाग में हमेशा के लिए घूमेंगी.

मलाइका अरोड़ा की सोसायटी में कोरोना पॉजिटिव मिला शख्स, BMC ने की बिल्डिंग सील

जगेश मुकाती के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख जगेश के निधन पर दुख जताया है. अंबिका ने पोस्ट कर लिखा- दयालु, सपोर्टिव और शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर. बहुत जल्दी चले गए. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. जगेश आप हमेशा यादों में रहोगे'.. इसी के साथ अंबिका ने जगेश के साथ एक फोटो भी शेयर की है. 🙏 🕉शांती. जगेश और अंबिका ने एक वक्त साथ में काम किया था.

View this post on Instagram

Kind, supportive and terrific sense of humour... gone too soon... May your soul attain sadgati🙏 🕉शांती Jagesh you'll be missed dear friend😔🙏

Advertisement

A post shared by Ambika (@hasmukhi) on

Advertisement
Advertisement