अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘तीन पत्ती’ के साथ बालीवुड में कदम रख रही गुजरे जमाने के खलनायक और चरित्र अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा की इच्छा आमिर खान के साथ काम करने की है.
‘तीन पत्ती’ किस्मत के सितारों पर आधारित थ्रिलर फिल्म है, जो आगामी शुक्रवार को सिनेमाघरों में पहुंचेगी. अभी श्रद्धा की पहली फिल्म भी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन नवोदित अभिनेत्री आमिर के साथ काम करना चाहती हैं. श्रद्धा ने कहा, ‘मैं आमिर के साथ काम करना चाहती हूं. मैंने '3 इडियट्स' देखी और यह बेहतरीन फिल्म है. वह बेहद उम्दा अभिनेता है, जो अपनी फिल्म के दौरान हर किसी के दिल को छूते हैं.’
श्रद्धा के साथ उनकी पहली फिल्म में अमिताभ बच्चन, सर बेन किंग्सले और आर माधवन नजर आयेंगे. 21 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, ‘जब मुझे पता चला कि मेरी पहली फिल्म में मैं अमितजी के साथ काम कर रही हूं तो मुझे आश्चर्य हुआ. मैं खुद को दुनिया के शीर्ष पर पा रही थी. मैं घबरा गयी थी, मैं सोच रही थी क्या होगा अगर मैं ठीक से काम नही कर पायी. वह (अमिताभ) मेरे बारे में क्या सोचेंगे.’ उन्होंने बताया कि सर बेन किंग्सले, बच्चन सर और माधवन के साथ काम करने के बाद अंदर का डर खत्म हो गया. ये सभी बहुत अच्छे व्यक्ति हैं. हम सभी ने शूटिंग के दौरान काफी मस्ती की.