बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर सिर्फ दोस्तों की क्यूट बॉन्डिंग की बात की जाती है तो उसमें सबसे पहले वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के नाम का जिक्र होता है. दोनों ही कलाकार शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. कुछ समय पहले ही कपल ने अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की शूटिंग पूरी की है. दोनों अब वर्क फ्रंट पर आगे बढ़ गए हैं. वरुण ने अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर लेले का फर्स्ट लुक शेयर किया है. फोटो में वे अंडरवीयर पहने नजर आ रहे हैं. फिल्म के इस पोस्टर पर श्रद्धा कपूर ने वरुण धवन की चुटकी भी ली है.
वरुण धवन ने फोटो शेयर की जिसमें वे सफेद रंग के अंडरवियर(कक्षे) में नजर आ रहे हैं. वरुण ने कैप्शन में लिखा- ''मिस्टर लेले मज़े लेले. मिस्टर लेले कभी ना रुकने वाले मनोरंजन के साथ आ रहा है आग लगाने. 1 जनवरी, 2021 को.'' मगर वरुण की दोस्त और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को उनका ये लुक काफी फनी लगा है. इसपर रिएक्ट करते हुए श्रद्धा कपूर ने लिखा- ऐसा लग रहा है आपने मेरे पिता का कच्छा चुरा लिया है. मुझे पसंद आया चिरकुट.
View this post on Instagram
बता दें कि वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की ऑन स्क्रीन बॉन्डिंज भी जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी. फिल्म के लिए दोनों ने काफी मेहनत की है. इस मूवी का निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है. इसके अलावा वरुण धवन इस समय सारा अली खान के साथ कुली नंबर 1 की शूटिंग में बिजी हैं.
तीसरी बार शशांक खेतान संग काम करेंगे वरुण धवन
मिस्टर लेले की बात करें तो इसका निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं. इस फिल्म को मिला लिया जाए तो ये तीसरी बार ऐसा होगा जब दोनों एक साथ किसी फिल्म को करेंगे. इससे पहले दोनों ने हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी साथ काम किया है.