scorecardresearch
 

अब मंदिर विवाद में घिरीं शिल्‍पा शेट्टी

लगता है फ़िल्म स्टार शिल्पा शेट्टी सुर्ख़ियों में रहने के लिए ही बनी हैं. इस बार उन्होंने भगवान जगन्नाथ की नगरी में पुजारियों का ग़ुस्सा मोल ले लिया है. उन पर मंदिर की मर्यादा से खिलवाड़ का आरोप है.

Advertisement
X

लगता है फ़िल्म स्टार शिल्पा शेट्टी सुर्ख़ियों में रहने के लिए ही बनी हैं. इस बार उन्होंने भगवान जगन्नाथ की नगरी में पुजारियों का ग़ुस्सा मोल ले लिया है.

मंदिर की मर्यादा से खिलवाड़
उन पर लगा है मंदिर की मर्यादा से खिलवाड़ करने का इल्ज़ाम. पुजारियों की मांग है कि शिल्पा को गिरफ़्तार किया जाए. एक शूटिंग के सिलसिले में शिल्पा पहुंची थीं पुरी के साक्षी गोपाल मंदिर, जहां कैमरा ले जाना मना है. लेकिन शिल्पा ठहरीं स्टार, उन्हें भला किसका डर. लाव-लश्कर लेकर घुस गईं मंदिर के भीतर और दूसरी तरफ़, शुरु हो गया मंदिर के पुजारियों का  हंगामा.

शिल्‍पा के खिलाफ रिपार्ट दर्ज
पुजारियों के हंगामे पर शिल्पा अपनी यूनिट के साथ भाग तो निकलीं लेकिन विरोध की आग इतने से ठंडी नहीं पड़ी. स्थानीय विधायक की मान-मनौवल पर भी पुजारियों का ग़ुस्सा कम नहीं हुआ. उन्होंने शिल्पा के ख़िलाफ़ थाने में रिपोर्ट कर दी.

तीन दिनों तक ठहरना था
शिल्पा को एक टीवी सीरियल की शूटिंग के सिलसिले में तीन दिनों के लिए यहां ठहरना था, लेकिन साक्षी गोपाल मंदिर का मामला बिगड़ता देख, शुक्रवार को ही वे निकल गईं. दूसरी तरफ़ मंदिर के पुजारी, इस बात पर अड़े हुए हैं कि शिल्पा शेट्टी को हर हाल में गिरफ़्तार किया जाए.

Advertisement
Advertisement