scorecardresearch
 

शर्लिन की फिल्‍म ‘कामसूत्र 3डी’ की दिखी पहली झलक

गोवा में अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के इतर एनएफडीसी के फिल्म बाजार में गुरुवार को शर्लिन चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘कामसूत्र 3डी’ के फर्स्ट लुक को दिखाया गया.

Advertisement
X
शर्लिन चोपड़ा
24
शर्लिन चोपड़ा

गोवा में अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के इतर एनएफडीसी के फिल्म बाजार में गुरुवार को शर्लिन चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘कामसूत्र 3डी’ के फर्स्ट लुक को दिखाया गया.

'प्‍लेब्‍वॉय' के कवर पर नजर आएंगी शर्लिन चोपड़ा

वात्स्यायन के कामसूत्र पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन रूपेश पॉल ने किया है और शर्लिन शीर्ष भूमिका में हैं. ‘दिल बोले हडिप्पा’ और ‘रकीब’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाने के बाद शर्लिन की यह पहली बड़ी फिल्म है.

फोटो: बेडरूम में न्यूड शर्लिन चोपड़ा

फिल्म के प्रवक्ता ने बताया, ‘कामसूत्र 3डी के निर्माता रूपेश पॉल प्रोडक्शंस लिमिटेड अपनी फिल्म के प्रचार के लिए यहां फिल्म बाजार में हैं. इस हफ्ते ही बाकी के कलाकारों के नाम भी जारी किए जाएंगे.’

Advertisement
Advertisement