scorecardresearch
 

माधवन की 'रॉकेटरी' में अहम कैमियो निभाएंगे शाहरूख खान, ये होगा रोल

आर. माधवन की फिल्म रॉकेटरी: दि नांबी इफेक्ट में शाहरूख कैमियो की भूमिका में नज़र आ सकते हैं. ये फिल्म इसरो के पूर्व साइंटिस्ट और एरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है. नांबी पर जासूसी के आरोप लगे थे और उन्हें भारत और चीन की जेल में रखा गया था. हालांकि कई लोग मानते हैं कि उन पर गलत आरोप लगे थे.

Advertisement
X
शाहरूख खान और रॉकेटरी का एक दृश्य
शाहरूख खान और रॉकेटरी का एक दृश्य

फिल्म जीरो की असफलता के बाद शाहरूख खान की अगली फिल्म को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं. उन्होंने जीरो के बाद राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' से अलग होने का फैसला किया था. इसके बाद खबरें थी कि वे फरहान अख्तर की डॉन 3 में भी नजर आ सकते हैं लेकिन ये खबर भी अफवाह साबित हुई. हालांकि लीड रोल के तौर पर ना सही लेकिन कैमियो के तौर पर शाहरूख की अगली फिल्म को लेकर खबरें सामने आ रही हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, आर. माधवन की फिल्म रॉकेटरी: दि नांबी इफेक्ट में शाहरूख कैमियो की भूमिका में नज़र आ सकते हैं. ये फिल्म इसरो के पूर्व साइंटिस्ट और एरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है. नांबी पर जासूसी के आरोप लगे थे और उन्हें भारत और चीन की जेल में रखा गया था. हालांकि कई लोग मानते हैं कि उन पर गलत आरोप लगे थे. ये फिल्म उनकी जिंदगी की तह तक जाने की कोशिश करेगी.

Advertisement

View this post on Instagram

4 yrs have flown by. Graduating from Ardingly. Last pizza...last train ride...and first step into the real world...school ends...learning doesn’t.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

इस फिल्म के साथ ही माधवन अपनी डायरेक्शन पारी की शुरूआत भी करने जा रहे हैं. शाहरूख ने इस फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए शूटिंग कर ली है और वे इस फिल्म में आर. माधवन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे. माधवन फिल्म में 77 साल के शख्स नांबी नारायणन का किरदार निभाते दिखेंगे जो फिल्म में अपनी कहानी बताएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में शाहरूख का रोल एक इंटरव्यूर का हो सकता है जो नांबी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है. इसके अलावा फिल्म के कई हिस्से फ्लैशबैक मोड में होंगे.

रिपोर्ट्स ये भी है कि शाहरुख अब एक्शन फिल्मों की तरफ रुख कर सकते हैं. जीरो और जब हैरी मेट सेजल से पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म रईस बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली थी. रईस एक एक्शन फिल्म थी जिसमें शाहरुख जबरदस्त फाइट करते दिखे थे. रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के लिए अब सोचने का वक्त इसलिए भी है क्योंकि पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप करा के वह उस जोन में आ गए हैं जहां बड़े प्रोड्यूसर्स उनपर पैसा लगाने से पहले अच्छी तरह विचार करेंगे.

Advertisement
Advertisement