वो किंग ऑफ रोमांस है, बाज़ीगर है, डॉन है, बॉक्स ऑफिस का बादशाह है. साथ ही फिल्म को कामयाबी के अंजाम तक पहुंचाना अच्छी तरह आता है. फिल्म इंडस्ट्री आज उनकी एक्टिंग का लोहा मानती है. बहुत जल्द बादशाह खान आपको ये कहते हुए दिखाई देंगे, मोगैंबो खुश हुआ.
90 के दशक में धूम मचा चुकी सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का यह डायलॉग बच्चे-बच्चे की जुबान पर था. अब इसी डायलॉग को शाहरुख खान अपने अंदाज में बोलते हुए नज़र आएंगे. दरअसल मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर मिस्टर इंडिया का सिक्वेल बना रहे हैं जिसमें किंग खान अमरीश पुरी के रोल में नज़र आएंगे.
ऐसा पहली बार नहीं होगा जब शाहरुख खलनायक की भूमिका निभा रहे हों. 'डर', 'अंजाम' और 'बाज़ीगर' जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा शाहरुख अपनी अदाकारी के दम पर सबका दिल जीत चुके हैं. फिल्म डॉन में भी शाहरुख ने दर्शकों की खूब वाह वाही बटोरी. अब देखना होगा शाहरुख मोगैंबों का किरदार कैसा निभाते हैं.