scorecardresearch
 

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस में संजय मिश्रा का चेहरा, नजर नहीं आएंगे किंग खान

संजय मिश्रा की अगली फिल्म कामयाब 6 मार्च को रिलीज होगी और ये रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है. रेड चिलीज माने शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस.

Advertisement
X
संजय मिश्रा
संजय मिश्रा

सिनेमा चाहे कहीं का भी हो, इसकी एक दुविधा होती है कि यहां कोई एक्टर बहुत बड़ा बन जाता है तो कोई अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिमाग में पहचान तो बना लेता है, लेकिन स्टारडम हासिल नहीं कर पाता. आने वाली 6 मार्च को एक ऐसे ही एक्टर की फिल्म रिलीज होगी, जिसमें एक बार फिर वह अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़ते नजर आएंगे. हम बात कर रहे हैं संजय मिश्रा की और फिल्म का नाम है कामयाब.

कम बजट की मूवी है कामयाब

संजय मिश्रा की अगली फिल्म कामयाब 6 मार्च को रिलीज होगी और ये रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है. रेड चिलीज माने शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस. सबसे खास बात है फिल्म में लीड रोल में संजय मिश्रा ही हैं और शाहरुख इसके पोस्ट से लेकर ट्रेलर तक पूरी तरह गायब हैं. फिल्म में भी शाहरुख खान का होना मुश्किल ही लग रहा है. ऐसे में इसे रेड चिलीज एक नई पहल भी कह सकते हैं क्योंकि फिल्म की कहानी ही बताती है कि कम बजट की मूवी है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर देखने में दमदार है.

Advertisement

Sooryavanshi Trailer: एक्शन से लबरेज अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज

बदला का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-

रेड चिलीज की अगर पहले की फिल्मों पर नजर दौड़ाएं तो साफ नजर आता है कि पहले ऐसा कोई एक्सपेरिमेंट नहीं किया गया है. 2019 में रेड चिलीज की फिल्म बदला रिलीज हुई थी. हालांकि इसमें भी शाहरुख खान नहीं थे, लेकिन अमिताभ बच्चन जैसे बड़े एक्टर ने इसमें काम किया था. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रूप में तापसी पन्नू नजर आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया था.

सूर्यवंशी में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी रानी? ऐसी है चर्चा

शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग देश के साथ दुनियाभर में है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक ने शाहरुख खान की फिल्म DDLJ की तारीफ की थी. ऐसे में शाहरुख का बड़े पर्दे से दूर होना अपने आप में सवाल खड़े करता है. होम प्रोडक्शन में होने के बावजूद शाहरुख नजर नहीं आ रहे. खैर, अब ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर क्या कमाल कर पाती है?

Advertisement
Advertisement