scorecardresearch
 

शाहरुख खान के करीबी का निधन, एक्टर ने ट्वीट कर जाहिर किया दुख

शाहरुख खान ने ट्वीट कर बताया है कि उनके साथी अभिजीत का निधन हो गया है. वो अलविदा कहकर चले गए हैं. रेड चिलीस के साथी के निधन से शाहरुख काफी दुखी हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

एक्टर शाहरुख खान ने ट्वीट कर सभी को जानकारी दी है कि उनके एक खास, करीबी का निधन हो गया है. शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट अपने आप में एक बड़ा परिवार है जहां एक्टर कई लोगों के साथ मिल काम करते हैं. अब रेड चिलीस के ही एक साथी का निधन हो गया है. इस बात से शाहरुख काफी दुखी हैं.

शाहरुख खान के करीबी का निधन

शाहरुख खान ने ट्वीट कर बताया है कि उनके साथी अभिजीत का निधन हो गया है. वो दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं. एक्टर ट्वीट करते हैं- हम सभी ने साथ Dreamz Unlimited के साथ फिल्में बनाना शुरू किया था. अभिजीत टीम के एक मजबूत और अहम हिस्सा थे. हम ने कुछ ठीक किया, कुछ गलत हुआ लेकिन हमेशा ये विश्वास रहा कि हम इस मुश्किल दौर से निकल जाएंगे क्योंकि टीम में अभिजीत जैसे लोग थे जो सब संभाल लेते थे. तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त.

Advertisement

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. वहां ट्वीट किया गया है- रेड चिलीज एंटरटेनमेंट परिवार के एक सदस्य के जाने से गहरा धक्का लगा है. उनकी उपस्थिति अब बहुत याद आएगी. उनकी आत्मा को शांति मिले. परिवार के साथ हमारी संवेदना है.

आमिर के असिस्टेंट का निधन

बता दें कि कुछ दिन पहले ही आमिर खान के असिस्टेंट का भी निधन हो गया था. एक्टर खुद उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. एक्टर ने लॉकडाउन में भी पत्नी किरण संग उनके परिवार से मुलाकत की थी. आमिर के सबसे पुराने असिस्टेंट ने उनके साथ लंबे समय तक काम किया था. पिछले महीने बॉलीवुड ने अपने दो दिग्गज इरफान खान और ऋषि कपूर को भी खो दिया था.

Advertisement
Advertisement