scorecardresearch
 

'हैदर' की रूसी फैन का दिलचस्प कारनामा

फिल्मों सितारों की दीवानगी में फैंस क्या कुछ नहीं करते, लेकिन बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के लिए उनकी एक NRI फैन ने जो किया है वह अचंभि‍त करने वाला है. खबर है कि शाहिद की एक रूसी फैन ने एल्ब्रस की पहाड़ी पर फिल्म 'हैदर' का झंडा लहराया है. यह रूस की सबसे ऊंची पर्वत श्रृखला है, जो समुद्र तल से 18510 फीट की ऊंचाई पर है.

Advertisement
X
एल्ब्रस की पहाड़ी पर 'हैदर' का पताका लहराती रूसी फैन
एल्ब्रस की पहाड़ी पर 'हैदर' का पताका लहराती रूसी फैन

फिल्मों सितारों की दीवानगी में फैंस क्या कुछ नहीं करते, लेकिन बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के लिए उनकी एक NRI फैन ने जो किया है वह अचंभि‍त करने वाला है. खबर है कि शाहिद की एक रूसी फैन ने एल्ब्रस की पहाड़ी पर फिल्म 'हैदर' का झंडा लहराया है. यह रूस की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला है, जो समुद्र तल से 18510 फीट की ऊंचाई पर है.

बताया जाता है कि ट्रैकिंग कैंप के दौरान शाहिद की रूसी फैन ने जब यह इच्छा जाहिर की तो उनकी टीम ने ऐसा करने से उन्हें मना कर दिया. लेकिन वह नहीं मानीं और अपनी जिद पर अड़ गई. वहीं, जब उनकी टीम एल्ब्रस की पहाड़ी पर पहुंची तो आखिरकार सबको मनाकर उस महिला ने 'हैदर' का झंडा लहरा दिया.

Advertisement
Advertisement