असम पुलिस ने थोड़ा क्रिएटिव होते हुए शाहरुख खान के सिगनेचर पोज का इस्तेमाल किया. शाहरुख का वही बाहें फैलाने वाला पॉपुलर पोज. असम पुलिस का यह विज्ञापन ट्विटर पर भी वायरल हो रहा है. तस्वीर में आप शाहरुख वाला पोज, ट्रैफिक लाइट्स और जेब्रा क्रॉसिंग देख सकते हैं. असम पुलिस ने इस तस्वीर को रीट्वीट करते हुए लिखा, "ट्रैफिक नियम नहीं फॉलो करने से कुछ कुछ नहीं, बहुत कुछ होता है."
The universal pose of @iamsrk has touched all down the ages, but please read the message also #FollowTrafficRules @MorigaonPolice @Darrangpol @cachar_police @KamrupPolice pic.twitter.com/OlOIk93AYq
— Ponjit Dowarah (@ponjitdowarah) July 26, 2018
शाहरुख खान ने इस तस्वीर को रीट्वीट किया है और लिखा, "मुझे लगता है कि यह इस पोज के द्वारा दिया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ मैसेज है. प्लीज प्लीज ट्रैफिक रूल्स फॉलो करें." इसके अलावा यदि बात करें शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म जीरो में एक बौने का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में सलमान खान गेस्ट अपीयरेंस देंगे.
The best message I think this pose has conveyed. Please please follow traffic rules. https://t.co/9lyFqj2ZB6
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 27, 2018
आनंद एल. रॉय के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जीरो' में अनुष्का शर्मा फीमेल लीड रोल में होंगी और कैटरीना कैफ कैमियो रोल में होंगी. फिल्म का टीजर वीडियो काफी वक्त पहले रिलीज किया जा चुका है लेकिन ट्रेलर अब तक नहीं आया है. फैन्स फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि एक बार फिर से सलमान और शाहरुख एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं.
Traffic niyamon ka paalan nahin karne se kuch-kuch nahin, bahut kuch hota hai... #FollowTrafficRules
Thank You @iamsrk for the support Sire!
Bravo @ponjitdowarah https://t.co/WsqCLTeTJ0
— Assam Police (@assampolice) July 27, 2018