scorecardresearch
 

शाहरुख बोले ओबामा एक दिन 'छैया छैया' पर भी थिरकेंगे

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में उनकी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का डायलॉग 'सेनोरिटा, बड़े-बड़े देशों में..' बोले जाने से बहुत खुश हैं. शाहरुख को आशा है कि ओबामा एक दिन उनके गाने 'छैया छैया' पर ठुमकेंगे.

Advertisement
X
President Barack Obama and Shahrukh khan
President Barack Obama and Shahrukh khan

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में उनकी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का डायलॉग 'सेनोरिटा, बड़े-बड़े देशों में..' बोले जाने से बहुत खुश हैं. शाहरुख को आशा है कि ओबामा एक दिन उनके गाने 'छैया छैया' पर ठुमकेंगे. तीन दिन के दौरे पर भारत आए ओबामा ने दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में साल 2010 के अपने भारत दौरे को याद करते हुए कहा कि उस वक्त उन्होंने थोड़ा सा भांगड़ा भी किया था. इसके बाद उन्होंने शाहरुख की फिल्म का डायलॉग बोल अपने भाषण में बॉलीवुड तड़का लगा दिया.

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, "सेनोरिटा, बड़े बड़े देशों..आप मेरे कहने का मतलब जानते हैं.'

ओबामा को इस डायलॉग के बाद वहां मौजूद लोगों से जबर्दस्त तालियां व सराहना मिलीं. शाहरुख के लिए यह बेहद प्राउड वाला पल था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'राष्ट्रपति ओबामा के लिंग, धर्म ओर समानता पर दिए गए भाषण का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं. अफसोस है कि वह भांगड़ा नहीं कर सके..अगली बार यकीनन 'छैया छैया' करेंगे.'

लेकिन आए दिन किसी ना किसी बात पर बेतुके कमेंट्स करने वाले के आर के खान ने इस खबर पर भी ट्वीट कर डाला. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लि‍खा कि, 'बराक ओबामा मैं आपसे नफरत करता हूं आपने शाहरुख की फिल्‍म का डायलॉग इस्‍तेमाल किया लेकिन मेरा दुनिया भर में मशहूर डायलॉग '2 रुपये के लोग' नहीं बोला.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement