कोरोना वायरस के बीच अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने राहत की सास ली है. लंबे समय बाद ही सही, टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों की शूटिंग शुरू होती दिख रही है. मेकर्स हर जरूरी सावधानी बरत रहे हैं, लेकिन फिर भी इस नए माहौल में शूटिंग करना आसान नहीं है. इस बीच अब खबर आई है कि जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग अगस्त में शुरू होने जा रही है.
अगस्त में शुरू सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग
जॉन की क्राइम थ्रिलर फिलम सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग अगस्त में शुरू होने जा रही है. अब क्योंकि फिल्म की शूटिंग कोरोना काल में होनी है, ऐसे में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी होगा. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने एक अनोखा जुगाड़ निकाला है. सेट पर मौजूद सभी लोगों को मॉस्क तो दिए ही जाएंगे, लेकिन उन मॉस्क में एक खासियत होगी. सभी मॉस्क पर सत्यमेव जयते 2 का पोस्टर देखने को मिलेगा. खुद फिल्म क्रिटिक तरण आर्दश ने ये खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
Makers of #SatyamevaJayate2 come up with masks... Will be distributed amongst the crew once filming begins in August 2020... Stars #JohnAbraham and #DivyaKhoslaKumar... Directed by Milap Milan Zaveri. pic.twitter.com/6CGWaZGJ7C
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2020
तरण लिखते हैं- सत्यमेव जयते 2 के मेकर्स इन मास्क के साथ आए हैं. ये फिल्म सेट पर सभी लोगों को बाटे जाएंगे. फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होने जा रही है. बता दें कि सत्यमेव जयते 2 का निर्देशन मिलाप मिलान जावेरी कर रहे हैं. सत्यमेव जयते को इसी साल गांधी जंयती पर रिलीज करने की तैयारी थी. लेकिन कोरोना के बीच ये मुमकिन हो पाता है या नहीं ये देखना होगा.
फिल्म दिल बेचारा पर बोलीं जैकलीन, 'सुशांत की एक्टिंग से स्क्रीन जगमगा जाएगी'
सुशांत सिंह राजपूत की तेहरवी पर फैंस हुए भावुक, ऐसे किया यादवहीं बात करें फिल्म के पहले पार्ट की तो ये 2018 में रिलीज किया गया था. फिल्म में जॉन की एक्टिंग को सभी ने पसंद किया था. फिल्म के एक्शन सीन्स भी सुर्खियों में बने रहे थे. अब ऐसे में सत्यमेव जयते 2 से भी सभी को खासा उम्मीद बंधी हुई है.