गैंग्स ऑफ घोस्ट फिल्म का एक खास सांग शक्ति मिल्स में फिल्माया जाना था, लेकिन कुछ दिन पहले शक्ति मिल में हुई गैंग रैप की घटना की वजह से फिल्म की पूरी टीम ने इस घटना के विरोध में उस जगह शूटिंग नहीं करने का फैसला लिया है. अब इस गाने को शूट करने के लिए नई जगह ढूंढी जा रही है.
फिल्म के डायरेक्टर सतीश कौशिक कहते हैं, "हमने तय कर लिया था कि हम शक्ति मिल्स में सांग शूट करेंगे. लेकिन वहां हुई गैंग रेप की घटना ने हमें काफी आहत किया है. इस घटना के बाद हमने वहां शूट नहीं करने का फैसला लिया.” इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर रही हैं जबकि माही गिल भी लीड रोल में हैं. अब सतीश नई जगह की तलाश में जुटे हैं.