scorecardresearch
 

लॉकडाउन के बीच सारा ने शेयर की फनी कविता, दिया ये स्पेशल मैसेज

सारा की ये कविता फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है. उन्होंने इस पोएम के सहारे ये भी बताया है कि उन्हें अंडा फ्राई काफी पसंद है और चूंकि सभी लोग ये राय दे रहे हैं तो लोगों को घर पर ही समय बिताना चाहिए.

Advertisement
X
सारा अली खान सोर्स इंस्टाग्राम
सारा अली खान सोर्स इंस्टाग्राम

देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. इस बीच कई बॉलीवुड स्टार्स घर से दिलचस्प गतिविधियो में बिजी हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो अपनी स्किल्स और हॉबी पर काम कर रहे हैं. एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की है. खास बात ये है कि उन्होंने इस तस्वीर के सहारे एक फनी पोएम भी शेयर की है.

सारा की ये कविता फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है. उन्होंने इस पोएम के सहारे ये भी बताया है कि उन्हें अंडा फ्राई काफी पसंद है और वे घर पर रहने के चलते आसमां, सूर्य, नेचर और आउटिंग को काफी मिस कर रही हैं. उन्होंने फैंस को खास मैसेज भी दिया कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते सभी लोगों को घर पर ही समय बिताना चाहिए.

Advertisement

View this post on Instagram

I don’t know why 🤷‍♀️ Missing the sun ☀️ missing the sky ☮️ Hoola-hoop is a must try💁🏻‍♀️ Just as much as anda fry 🍳 But for now stay home- it’s everyone’s rai. #stayhome #staysafe @pumaindia @arsh_sayed

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं सारा

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की कुछ समय पहले फिल्म लव आजकल रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन ने काम किया था. वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. सारा अब अपनी फिल्म कुली नं 1 को लेकर चर्चा में है. ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा स्टारर फिल्म कुली नं 1 का रीमेक है. इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. वरुण के पिता डेविड धवन फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. सारा इसके अलावा अक्षय कुमार और धनुष के साथ भी फिल्म 'अतरंगी रे' में काम कर रही हैं. सारा ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे ये भी बताया था कि वे पीएम केअर्स रिलीफ फंड में भी दान करने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement