scorecardresearch
 

आलिया का डायलॉग बोलते-बोलते रोने लगीं सारा अली खान, वीडियो हुआ वायरल

फिल्म गली बॉय में आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था. इस फिल्म में आलिया का एक डायलॉग है जिसमें वे कहती हैं कि मेरे बॉयफ्रेंड के साथ गुलु-गुलु करेगी तो धोप दूंगी ना उसको.  सारा ने तीन अलग-अलग अंदाज में इस डायलॉग को बोला है और फैंस के बीच ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
सारा अली खान और आलिया भट्ट
सारा अली खान और आलिया भट्ट

सारा अली खान के डेब्यू को एक साल से भी ज्यादा समय हो चुका है. उन्होंने फिल्म केदारनाथ से अपने करियर की शुरुआत की थी और अब तक उनकी तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. फैंस के बीच सारा अपनी हैप्पी गो लकी और गर्ल नेक्स्ट डोर पर्सनैलिटी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब सारा ने एक इवेंट पर फिल्म गली बॉय के एक डायलॉग की डिलीवरी तीन अलग-अलग इमोशन्स में कीं.

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म गली बॉय में आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था. इस फिल्म में आलिया का एक डायलॉग है जिसमें वे कहती हैं कि मेरे बॉयफ्रेंड के साथ गुलु-गुलु करेगी तो धोप दूंगी ना उसको.  सारा ने तीन अलग-अलग अंदाज में इस डायलॉग को बोला. जहां कुछ लोगों को ये वीडियो क्यूट लगा है वही कई फैंस ने ये भी कहा है कि सारा ओवरएक्टिंग कर रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वायरल हो रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Cute ya overacting? Follow @bigbollywoodpage 🌈 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #sara #saraalikhan #saralikhan #saraalikhanpataudi #saraalikhanfc #acting #overacting #bollywood #bollywoodactress #actress #bollywoodvideo #bollywoodmovies #bollywoodstyle #aliabhatt #dialogue

A post shared by Big Bollywood (@bigbollywoodpage) on

प्रोफेशनल स्तर पर बेहद बिजी हैं दोनों स्टार एक्ट्रेसेस आलिया और सारा

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा की अगली फिल्म डेविड धवन की कुली नं 1 है. इस फिल्म में सारा के साथ वरुण धवन नजर आएंगे. ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई 'कुली नं 1' की रीमेक है. इस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर ने लीड रोल निभाया था. इसके अलावा सारा पहली बार अक्षय कुमार और धनुष के साथ भी काम करने जा रही हैं. इस फिल्म का नाम अतरंगी रे है और इस फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं.

View this post on Instagram

👁 🌊 💐 I see you #shesaw #seesaw #seashore 📸: @dop007

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

वही आलिया अपनी फिल्म ब्रहास्त्र को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म होने जा रही है. इसमें रणबीर और आलिया पहली बार साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन, डिंपल कपाड़ि‍या, प्रतीक बब्बर भी अहम रोल में हैं.

View this post on Instagram

Happy 25th Birthday Dabboo💓

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on

Advertisement

आलिया भट्ट इसके अलावा करण जौहर की मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म तख्त में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म में विकी कौशल, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, जाहन्वी कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे. आलिया इसके अलावा अपने पिता के साथ फिल्म सड़क 2 में भी काम कर रही हैं. सड़क 2 में आलिया के अलावा पूजा भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी काम कर रहे हैं.  

Advertisement
Advertisement