जब भी गर्मियों का खयाल जेहन में आता है उसके साथ आम का अपने आप ही आ जाता है. गर्मियों को आम का सीजन कहा जाता है और आम को फलों का राजा. लॉकडाउन के होते हुए भी खुशी की बात ये है कि आम बाजारों में बिकने शुरू हो गए हैं. एक्ट्रेस सारा अली खान लॉकडाउन की वजह से घर पर हैं और आम का सेवन कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से इसकी तस्वीर भी साझा की है.
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें ब्राउनीज के किनारे-किनारे पर मैंगो के स्लाइसेज सजे हुए हैं और उस पर ड्राए फ्रूट्स की गार्निशिंग की गई है. सारा का ये ब्राउनी काफी लजीज लग रहा है. सारा खुद भी इस कॉम्बिनेशन को काफी पसंद करती हैं. उन्होंने फोटो के साथ इस बात को मेंशन भी किया है कि चॉकलेट्स के साथ मैंगो बेस्ट है.

आमिर खान की फिल्म में कुछ सेकेंड्स के लिए दिखा 'हथौड़ा त्यागी', आज है स्टार
211 गायकों ने गाया ये गाना, लता ने किया ट्वीट, PM मोदी ने भी की तारीफ
बता दें कि लॉकडाउन फेज में सारा अली खान अपनी फैमिली के साथ हैं. वे मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ अच्छा समय बिता रही हैं. इसके अलावा वे कई सारी थ्रोबैक फोटोज भी शेयर कर रही हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने दोस्तों संग बचपन की कुछ क्यूट फोटोज शेयर की थी. ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थीं. सारा ने फोटोज संग कैप्शन में शायराना अंदाज में लिखा था- मोटे से पतले होने तक, मैं तुम लोगों को पिछले 8,395 दिनों से जानती हूं. चाहें कोई परिस्थिति रहे अगर तुम दोनों मेरी दोस्त हो तो मेरी जीत हमेशा होगी.
वरुण धवन संग आएंगी नजरView this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी. इसके अलावा वे वरुण धवन के अपोजिट फिल्म कुली नंबर 1 के सीक्वल का भी हिस्सा होंगी.