scorecardresearch
 

सपना चौधरी ने किया ऋतिक जैसा डांस, इंस्टा पोस्ट हुआ वायरल

Sapna Choudhary Dance: अपने डांस के लिए मशहूर देसी क्वीन सपना चौधरी का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है. दरअसल, सपना चौधरी अपने एक शोसल मीडिया पोस्ट में ऋतिक जैस डांस करती दिख रही हैं. उनके इस अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
Sapna Choudhary Dance, सपना चौधरी
Sapna Choudhary Dance, सपना चौधरी

अपने डांस के लिए मशहूर देसी क्वीन सपना चौधरी का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है. दरअसल, सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो डांस करती दिख रही हैं. खास बात यह है कि इसमें वो अभिनेता ऋतिक रोशन का सिग्नेचर डांस स्टेप करती दिख रही हैं.

ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कहो न प्यार है' के 'एक पल का जीना...' गाने पर ये डांस स्टेप किए थे जिसके बाद उनका ये डांस मूव काफी चर्चा बटोर चुका है. अब सपना चौधरी ने भी ऋतिक रोशन के डांस की कॉपी की है. सपना ने अपने पोस्ट में लिखा, 'बरसात के मौसम में... लेट्स डांस...'

View this post on Instagram

बरसात के मोसम में ........lets dance.....💃 #desiqueen #wether #rain #beingharyanvi #thankgod #thaknamnahai😆😆

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

Advertisement

सपना चौधरी के फैन्स को उनका यह मस्ती भरा अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इस पोस्ट को 1,23,000 लोगों ने लाइक किया है और सैकड़ों कमेंट किए हैं. इन दिनों सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

आए दिन वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें और डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. बता दें कि सपना चौधरी को इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं सपना सिर्फ 54 लोगों को फॉलो करती हैं.

View this post on Instagram

करे वो ग़ुरूर कैसे कामयाबी पर देखी हो बर्बादी जिसने क़रीब से Thanks you so much @samuelsinghng @iamteeban #proud_to_be_desi #haryanvi #power_of_positivity #desi_queen👑 #jaatni👑 #thanksgod

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

इससे पहले उन्होंने अपने मशहूर गाने 'गजबन' का एक वीडियो इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था जिसमें नाइजीरियन सिंगर सैम्युअल सिंह ने उनके गाने को एफ्रो टच दिया था.

Advertisement
Advertisement