scorecardresearch
 

संजय दत्त की पहली पत्नी की तस्वीर पर मान्यता का कमेंट, बेटी ने की शेयर

इस फोटो पर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- खूबसूरत. बता दें कि मान्यता अक्सर त्रिशाला की तस्वीरों पर कमेंट करती हैं. त्रिशाला और मान्यता स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं.

Advertisement
X
मान्यता और त्रिशाला दत्त
मान्यता और त्रिशाला दत्त

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वो इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मां और संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा दत्त की अनसीन तस्वीर शेयर की. फोटो देखते-देखते ही वायरल हो गई. फोटो शेयर करते हुए मान्यता ने लिखा- मैं और मां.

कैसी है त्रिशाला और मान्यता की बॉन्डिंग?

इस फोटो पर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- खूबसूरत. बता दें कि मान्यता अक्सर त्रिशाला की तस्वीरों पर कमेंट करती हैं. त्रिशाला और मान्यता स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. त्रिशाला संग रिलेशन पर मान्यता ने कहा था, "12 साल पहले मैं त्रिशाला के लिए मान्यता आंटी थी, लेकिन आज मां हूं. मुझे उस पर गर्व है. वह हमेशा मुझे मैसेज करती हैं. हम लगातार टच में रहते हैं. मैं बहुत खुश हूं अपनी इस बॉन्डिंगसे. संजू एक सख्त पिता हैं."

Advertisement

बता दें कि ऋचा शर्मा और संजय दत्त की शादी साल 1987 में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुई थी. शादी के महज एक साल बाद ही ऋचा को कैंसर डायग्नोस हुआ था और 10 दिसंबर 1996 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋचा से संजय को एक बेटी भी है. और वो बेटी त्रिशाला है.

View this post on Instagram

#sanjaydutt daughter #trishaladutt shares a beautiful picture of her late mom #richasharma ❤. Sanjay Dutt's wife Richa passed away due to brain tumour. Its been 24 years since her death but Sanjay Dutt and Richa Sharma's daughter Trishala Dutt is still finding it difficult to forget her. Trishala Dutt is often seen sharing pictures of her mother Richa Sharma on her social media whenever she misses her. . . #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

सलमान खान संग फार्महाउस पर गर्लफ्रेंड यूलिया, गाय के साथ कर रहीं टाइमपास

ट्रोलिंग के बाद आया सोनू निगम का रिएक्शन, सपोर्ट करने वालों को कहा-शुक्र‍िया

अपने मां के निधन के बाद से त्रिशाला नाना और नानी के साथ अमेरिका में रह रही हैं. ऋचा शर्मा के निधन के बाद संजय दत्त ने रेहा पिल्लई से शादी कर ली थी. हालांकि वो रिश्ता भी ज्यादा वक्त नहीं चला और वर्तमान की बात करें तो संजय मान्यता दत्त के साथ अपने दो बच्चों संग जिंदगी बिता रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि साल 2019 त्रिशाला दत्त के लिए काफी इमोशनल रहा. उनके बॉयफ्रेंड की इस साल मौत हो गई. बॉयफ्रेंड के जाने के बाद त्रिशाला काफी टूट गई थीं. त्रिशाला ने खुद को जैसे-तैसे संभाला.

Advertisement
Advertisement