scorecardresearch
 

संजय दत्त ने धूमधाम से मनाई शादी की सालगिरह

फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने मनाई शादी की पहली सालगिरह. लेकिन ये सालगिरह कुछ मायनों में शादी से भी खास रही.

Advertisement
X

फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने मनाई शादी की पहली सालगिरह. लेकिन ये सालगिरह कुछ मायनों में शादी से भी खास रही. शादी में तो सिर्फ गिने चुने दोस्त नजर आए थे लेकिन सालगिरह के जश्न पर बॉलीवुड के साथ राजनीतिक दोस्त भी नजर आए. बॉलीवुड के कई जाने माने चेहरों ने शिरकत की जमकर मनाया संजू बाबा के शादी के दिन का ये जश्न.

न सिर्फ़ संजय दत्त कई नजदीकी दोस्त जैसे सुनील शेट्टी और बंटी वलिया ही यहाँ थे बल्कि बॉलीवुड की पूरी ब्रिगेड यहां पहुंची. अभिषेक बच्चन भी चमचमाती बेंटले कार में पहुंचे. अपने इस ख़ास मेहमान को संजय दत्त ख़ुद दरवाज़े तक लेने भी आए. लेकिन हाल ही में अभिनेता से नेता बने संजय दत्त की इस शाम में राजनीति का रंग भी कम नही दिखा. लाल बत्तियां लगाए कई गाड़ियां पहुंची.

समाजवादी पार्टी से संजय दत्त के बड़े भाई अमर सिंह आए. भारतीय जनता पार्टी से शत्रुघ्न सिन्हा और संजय दत्त के पुराने करीबी कांग्रेस नेता बाबा सिद्की भी मौजूद थे. हां परिवार का कोई भी सदस्य इस जश्न मे शामिल होता नज़र नही आया. यहां तक कि संजय की बहनें प्रिया और नम्रता दत्त भी खुशी के इस मौके पर शरीक नहीं हुई.

गौरतलब है अबसे 1 साल पहले संजय दत्त और मान्यता ने गोया में 7 फ़रवरी को रजिस्टर शादी की और फिर 11 फरवरी को मुंबई में मान्यता के दोस्त प्रदीप के घर हिंदू रीति रिवाज़ शादी की थी. जल्दबाजी में की गई उस शादी में संजय दत्त अपने करीबे दोस्तों तक को नही बुला पाए थे.

Advertisement
Advertisement