संजय दत्त फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे एक्टर्स में शामिल हैं जिनका जीवन काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव से भरा रहा. मगर अपनी पर्सनालिटी और एक्टिंग के दम पर एक्टर ने जीवन में एक मुकाम हासिल किया. भले की संजय दत्त फिल्मी बैकग्राउंड से रहे हों मगर उन्होंने अपनी एक्टिंग और स्टाइल के दम पर खुद की एक पहचान बनाई है. एक्टर ने खुद इस बात तो माना है कि लाइफ में उनके कुछ डिसीजन्स ऐसे रहे जिसने उन्हें काफी नुकसान पहुंचाया. उन्हीं में से एक था ड्रग्स लेना.
संजय दत्त बुरी संगत में पड़ गए थे और नशे करने लग गए थे. इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा. इसकी शुरुआत कुछ यूं हुई कि पिता सुनील दत्त ने घर पर पार्टी रखी थी. इसी दौरान संजय दत्त की नजर एक यूज की गई सिगरेट पर पड़ी हुई थी जिसके अंतिम के कुछ कश बचे हुए थे. अपने जीवन में सबसे पहले संजय दत्त ने वही सिगरेट फूंकी थी.
आलिया भट्ट ने शेयर की बचपन की तस्वीर, कहा- थोड़ा प्यार भी बांटिए
ऐश्वर्या-आराध्या को अस्पताल से मिली छुट्टी, अमिताभ बोले- खुशी के आंसू आ गए
मगर उम्र के साथ देखते ही देखते वे गलत संगत में पड़ गए और गलत नशे करने लग गए. एक बार संजय दत्त ने इतना नशा कर लिया था कि वे 2 दिनों बाद उठे थे. संजय दत्त ने इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बताया भी था. संजय दत्त को उस दिन इस बात का एहसास हुआ था कि अगर वे ऐसे ही नशे करते रहेंगे तो जल्द ही खत्म हो जाएंगे. इस वाकये ने संजय दत्त को सोचने पर मजबूर कर दिया था और एक्टर ने इसके बाद अपना सारा ध्यान नशा कम करने की तरफ लगाना शुरू कर दिया था. इसके बाद धीरे-धीरे उनकी लाइफ ट्रैक पर आई. फिल्मों में भी उन्हें इस चीज का फायदा मिला.
लाइफ में कीं 3 शादियां
पर्सनल लाइफ की बात करें तो संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई, 1959 को मुंबई में हुआ था. साल 1972 में वे फिल्म रेश्मा और शेरा में एक कव्वाली में नजर आए थे. संजय दत्त ने जीवन में 3 शादियां की. पहली शादी साल 1987 में ऋचा शर्मा से की. इस शादी से उन्हें त्रिशाला नाम की एक बेटी है. इसके बाद उन्होंने साल 1998 में रिया पिल्लई से शादी की. साल 2008 में दोनों का डिवोर्स हो गया. फिर साल 2008 में संजय दत्त ने मान्यता दत्त से शादी की. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं. संजय दत्त पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं और उनका फिल्मी करियर भी ठीक जा रहा है. उन्हें दमदार रोल्स इस उम्र में भी मिल रहे हैं.