scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन के बंगले पर पहुंची BMC की टीम, 'जलसा' किया गया सैनिटाइज

बीएमसी की टीम सैनिटाइजेशन के लिए मुंबई में अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' पहुंची है.एक्टर के बंगले को सैनिटाइज कर दिया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन केबंगले वाला इलाका मुंबई के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित एरिया में चौथे स्थान पर है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा होगा सैनिटाइज (फोटो-ANI)
अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा होगा सैनिटाइज (फोटो-ANI)

  • बीएमसी टीम अमिताभ के बंगला जलसा को करेगी सैनिटाइज
  • सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित इलाकों में चौथे स्थान पर है ये एरिया

बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके बंगले को सैनिटाइज करने के लिए बीएमसी की टीम पहुंची थी. अब उनके बंगले का सैनिटाइजेशन किया जा चुका है.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के सफाई कर्मचारी सैनिटाइजेशन के लिए रविवार सुबह मुंबई में अमिताभ बच्चन के बंगला 'जलसा' पहुंचे. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन के बंगले वाला इलाका मुंबई के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित एरिया में चौथे स्थान पर है.

corona-mumbai_071220095744.jpgमुंबई में कोरोना प्रभावित इलाकों का ब्योरा

इस बीच, बीएमसी ने सहयोग करने के लिए अभिषेक बच्चन का शुक्रिया अदा किया है. बीएमसी ने ट्वीट किया, 'न केवल दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए बल्कि सभी नागरिकों से शांत और सुरक्षित रहने के आग्रह करने के लिए अभिषेक बच्चन का धन्यवाद. हम आपके और अमिताभ बच्चन के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'

Advertisement

डबिंग स्टूडियो बंद

फिलहाल, उस स्टूडियो को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है, जहां अभिषेक बच्चन अपनी वेब सीरीज ब्रीद 2 की तैयारी कर रहे थे. फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर डबिंग स्टूडियो को कुछ समय के लिए बंद किए जाने की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: अमिताभ-अभिषेक के स्वस्थ होने की दुआ कर रहा देश, नेता-सितारों के आ रहे रिएक्शन

कोमल नाहटा ने ट्वीट किया, 'साउंड और विजन डबिंग स्टूडियो को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है क्योंकि अभिषेक बच्चन ने वहां वेब सीरीज ब्रीद के लिए डबिंग की थी. अभी इस समय हर उस इंसान को ट्रेस किया जा रहा है जिनके करीब या कॉन्टैक्ट में अभिषेक आए हैं.'

ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर, अस्पताल ने बताया- इलाज जारी

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने शनिवार रात ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी साझा की. बाद में अभिषेक बच्चन ने भी ऐसा ही ट्वीट कर बताया था कि वे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की थी.

फिलहाल, कोरोना वायरस से संक्रमित अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर बनी हुई है. मुंबई के नानावटी अस्पताल ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. बयान में कहा गया कि उन्हें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं और उन्हें हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. डॉक्टर की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement