scorecardresearch
 

Bhojpuri Holi Song: पवन सिंह और खेसारी लाल नहीं, इस स्टार के होली सॉन्ग ने मचाया धमाल

सईया धरावेला थरेसर (Saiya Dharavela Thresar) गाने से रातो-रात हिट होने वाले भोजपुरी स्टार समर सिंह का नया होली सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने ने हाल में रिलीज हुए पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के कई गानों को पछाड़ दिया है.

Advertisement
X
Samar Singh New Bhojpuri Holi Song 2020
Samar Singh New Bhojpuri Holi Song 2020

होली के आने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. इस बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक होली के गाने रिलीज हो रहे हैं. इनमें से कुछ गानों ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है. दिलचस्प बात यह है कि भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ही नहीं बल्कि कई अन्य सिंगर्स के गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. कई गाने तो ऐसे हैं जो हाल में रिलीज हुए पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के होली सॉन्ग को काफी पीछे छोड़ चुके हैं. इस कड़ी में तेजी से वायरल हो रहा भोजपुरी सिंगर समर सिंह (Samar Singh) का नया होली सॉन्ग लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

निरहुआ के TIK TOK होली सॉन्ग की सोशल मीडिया पर धूम, देखें वीडियो

Advertisement

गाने का नाम 'प्रधान जी के घरे' (Pradhan Ji Ke Ghare) है. इस Bhojpuri Holi Song को समर सिंह के साथ कविता यादव ने गाया है. इस गाने को यू-ट्यूब पररिलीज होने के 5 दिन में अंदर 40 लाख लोग देख चुके हैं

.

समर सिंह और कविता यादव की जोड़ी शुरू से हिट रही है. इन दोनों का गाना 'सईया धरावेला थरेसर' (Dharavela Thresar) रिलीज होते ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया था. इस गाने ने यूपी-बिहार के हर कार्यक्रम में अपनी जगह बना ली. यू-ट्यूब पर इस गाने को 10 महीने में 14 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Bhojpuri Holi Song 2020: खेसारी के होली सॉन्ग का यू-ट्यूब पर तहलका

भोजपुरी गानों को पसंद करने वाले दर्शकों के बीच समर सिंह यह नया गाना ऐसे समय में लोकप्रिय हो रहा है जब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का एक तरफा राज माना जाता है. समर सिंह के बढ़ रहे कद को देखते हुए यह कयास भी लगाए जाने लगे हैं कि वो पवन सिंह और खेसारी की लाइन में जल्द ही आकर खड़े हो जाएंगे.

पवन सिंह का धमाका, लॉलीपॉप लागेलू के बाद आया लॉलीपॉप रैप, हुआ वायरल

समर सिंह का अंदाज भी बाकी के भोजपुरी सिंगर्स के मुकाबले काफी अलग है. वो नए भोजपुरी के गानों को चइता के फॉर्मेट में गाते हैं. यही कारण है कि उनके गानों के ज्यादा साज-बाज की जरूरत नहीं होती, फिर भी हिट हैं. बता दें कि भोजपुरी में कई प्रकार के गीत गाए जाते हैं, जैसे बिरहा, चइता, टोहका और कजरी. चइता इसमें वर्तमान में ज्यादा पसंद किया जाता है और इसके पीछे की वजह यह भी है कि वर्तमान में कई नए भोजपुरी सिंगर्स इसे नए अंदाज में दर्शकों को सामने परोस रहे हैं.

Advertisement
Advertisement