scorecardresearch
 

दोनों बच्चों संग अर्प‍िता की फोटो वायरल, फैंस ने आयत को बताया परी

पिछले साल सलमान खान के बर्थडे पर उनकी बहन अर्प‍िता ने बेटी आयत को जन्म दिया था. जन्म के बाद से ही आयत इंटरनेट पर छाई हुई हैं.

Advertisement
X
बेटे आहिल और बेटी आयत संग अर्प‍िता खान शर्मा
बेटे आहिल और बेटी आयत संग अर्प‍िता खान शर्मा

सलमान खान की बहन अर्प‍िता खान शर्मा कुछ समय पहले दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने भाई सलमान के बर्थडे के दिन यानी 27 दिसंबर को बेटी आयत को जन्म दिया था. जन्म के बाद से ही अर्प‍िता और सलमान संग आयत की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं. अब अपने दोनों बच्चों संग अर्प‍िता की एक और तस्वीर लोगों का दिल जीत रही है.

अर्प‍िता खान शर्मा इस तस्वीर में अपने बेटे आहिल और बेटी आयत संग क्यूट पोज देती नजर आ रही हैं. दोनों बच्चों को गोद में लिए उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही है. इसमें एक तरफ आहिल अर्प‍िता को गाल पर किस करते हुए देखे जा सकते हैं, वहीं आयत भी कुछ ऐसे ही पोज दे रही हैं. दोनों बच्चों के सेम पोज के साथ अर्प‍िता का हंसता हुआ चेहरा फोटो में चार चांद लगा रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

❤️❤️❤️ @arpitakhansharma @aaysharma

A post shared by Atul Agnihotri (@atulreellife) on

Happy Birthday Deepti Naval: फारुख शेख संग पर्दे पर हिट रही दीप्ति नवल की केमिस्ट्री

फैंस ने किया ये कमेंट

अर्प‍िता के जीजा और अलवीरा खान के पति अतुल अग्न‍िहोत्री ने यह फोटो इंस्टागाम पर शेयर की है. इस फोटो पर फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा है- क्यूट. एक फैन ने आयत को खूबसूरत परी कहा है.

View this post on Instagram

#Repost @aaysharma @arpitakhansharma Welcome to this beautiful world Ayat. You’ve brought a lot of happiness into our lives. May you touch everyone’s life with a lot of love and joy

A post shared by Atul Agnihotri (@atulreellife) on

स्वरा भास्कर ने साधा सरकार पर निशाना, बोलीं- पहले आर्थिक संकट से निपटना जरूरी

बता दें अर्प‍िता और आयुष शर्मा ने पिछले साल 27 दिसंबर को अपने घर बेटी आयत का स्वागत किया था. दरअसल, आयुष और अर्प‍िता ने सलमान के बर्थडे के लिए यह खास प्लानिंग की थी.

Advertisement
Advertisement