आमतौर पर सलमान खान अपनी फिल्म रिलीज़ के बाद दूसरी फिल्मों की तैयारियों में लग जाते हैं लेकिन सलमान इस बार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव चल रहे है. उनकी फिल्म भारत हाल ही में रिलीज़ हुई है और लगभग 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है. सलमान कटरीना के साथ फिल्म रिलीज़ के बाद भी मीडिया को बयान देते नज़र आए थे. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हुए हैं. वे अक्सर अपनी फनी वर्कआउट्स वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर की है जिसमें उनके क्यूट डॉगी को काफी अटेंशन मिल रहा है
दरअसल सलमान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे जिम में नज़र आ रहे हैं और अपने लेग्स की स्ट्रेचिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके कुछ देर बाद वहां एक डॉग आता है और चुपचाप कैमरा के सामने रिलैक्स करने लगता है. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा सिर्फ स्ट्रॉन्ग होना मायने नहीं रखता है, फ्लेक्सिबल होना भी रखता है. बिंग स्ट्रॉन्ग के इक्विपमेंट्स पिछले 2 महीनों में 100 जिम में इंस्टाल किए गए हैं. सलमान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
It’s not only about being strong but being flexible too . . Being strong equipment now installed in over 100 gyms in last 2 months pic.twitter.com/YnbWPHZlUO
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 18, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान ने भाई सोहेल खान के बेटे के लिए एक खास वीडियो पोस्ट किया था. इसके अलावा उन्होंने वर्कआउट करते हुए भी एक वीडियो शेयर की थी. इस तस्वीर में सलमान लेग वर्कआउट करते हुए नज़र आ रहे थे और दो लोग सलमान की इस मशीन पर बैठे हुए उन्हें वर्कआउट में हेल्प कर रहे थे. सलमान का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था. हाल ही में सलमान ने इंस्टा पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर साझा की थी. सलमान ने अपने फैंस से एक दिलचस्प सवाल भी पूछा था जिस पर कई फैंस ने कमेंट्स किए थे.