बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मौके पर सलमान ने पीएम को अपनी बहन अर्पिता की शादी में आने का न्योता भी दिया. बताया जाता है कि मोदी ने उनका न्योता स्वीकार भी कर लिया है. अर्पिता 16 नवंबर को दिल्ली के बिजनेसमैन आयुष शर्मा से शादी कर रही हैं.
Renowned actor Salman Khan called on the Prime Minister. @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/8BAzq45f8V
— PMO India (@PMOIndia) November 6, 2014
सलमान इन दिनों फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में हैं. प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान सलमान के साथ उनकी बहन अलवीरा भी थीं. यहां तक कि अलवीरा ने ही मोदी को वेडिंग कार्ड दिया.

गौरतलब है कि अर्पिता लंबे अरसे से दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आयुष शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं. फिलहाल खान परिवार में जश्न की तैयारियों में जुटा हुआ है. दोनों की शादी हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में होनी है. बताया जाता है कि सलमान खान से इस पूरे होटल को एक हफ्ते के लिए बुक कर लिया है और इसके लिए 3 करोड़ रुपये चुकाए गए हैं.
बताया जाता है कि शादी के बाद अर्पिता और आयुष भी मुंबई के उसी गैलेक्सी अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जाएंगे, जिसमें सलमान का परिवार रहता है. नवविवाहित जोड़े के लिए बिल्डिंग में नया फ्लैट भी रेंट पर ले लिया गया है.