scorecardresearch
 

फार्महाउस के बाहर साइकलिंग करते नजर आए सलमान खान, वीडियो वायरल

सोशल मीड‍िया पर वायरल इस वीड‍ियो में सलमान खान अपने साथ‍ियों संग साइकलिंग करते नजर आ रहे हैं. सलमान साइकलिंग करते हुए अपने आस-पास के लोगों का अभ‍िवादन भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान (फाइल फोटो)
सलमान खान (फाइल फोटो)

इस लॉकडाउन में सलमान खान अपने पनवेल स्थ‍ित फार्महाउस में ठहरे हैं. उनके साथ वहां पर‍िवार के लोग समेत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांड‍िस और बाकी करीबी दोस्त भी हैं. इस बीच सलमान कई बार फार्महाउस से अपने वीड‍ियोज साझा कर चुके हैं. अब उनका एक और वीड‍ियो वायरल हो रहा है जिसमें वे फार्महाउस के बाहर साइकलिंग करते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीड‍िया पर वायरल इस वीड‍ियो में सलमान खान के अलावा उनके बाकी साथी भी साइकलिंग करते दिखाई दिए. सलमान साइकलिंग करते हुए अपने आस-पास के लोगों का अभ‍िवादन भी कर रहे हैं. उनका यह वीड‍ियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीड‍िया पर अपलोड किया है, जिसके बाद यह काफी वायरल हो रहा है.

फार्महाउस में शूट हुए सलमान के दो वीड‍ियोज

Advertisement

हाल ही में सलमान ने ईद पर फार्महाउस में शूट अपना सोलो सॉन्ग 'भाई भाई' रिलीज किया था. इसके जर‍िए उन्होंने ईद पर लोगों को भाईचारे और एकता का संदेश दिया. वहीं इससे पहले जैकलीन फर्नांड‍िस के साथ उनका एक रोमांट‍िक वीड‍ियो भी सामने आया था. सलमान ने कहा था कि लॉकडाउन में उन्होंने बहुत कम क्रू के साथ इस वीड‍ियो को बनाया है. इस वीड‍ियो को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था.

कोरोना: 65 साल वाले कलाकारों के काम पर रोक, लेकिन तारक मेहता के बाबू जी करेंगे शूट

टीवी की सीता ने खोला राज, 2 घंटे की मुलाकात में हेमंत को चुन लिया था हमसफर

गौरतलब है कि लॉकडाउन में सलमान पनवेल फार्महाउस में रूके हुए हैं. उनके साथ उनकी बहन अर्प‍िता, उनके पति आयुष शर्मा, सलमान के दोनों भांजे और उनके भतीजे भी हैं. जैकलीन समेत कई और सेलेब्स भी सलमान के ही फार्महाउस में लॉकडाउन का समय काअ रहे हैं. वहीं सलमान के पिता सलीम खान मुंबई में अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में हैं.

Advertisement
Advertisement