scorecardresearch
 

सलमान खान शूट कर रहे हैं ईद का खास गाना

अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ने वाले हैं और यही कारण है की ईद के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में खास तौर पर एक ईद सॉन्ग रखा गया है.

Advertisement
X
Salman khan
Salman khan

अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ने वाले हैं और यही कारण है की ईद के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में खास तौर पर एक ईद सॉन्ग रखा गया है.

सलमान खान इस गाने की वीडियो शूटिंग में ही व्यस्त हैं और अगले हफ्ते तक यह गाना रिलीज हो जाएगा. इस गाने के बोल है 'आज की पार्टी मेरी तरफ से' जिसमें सलमान खान खास तौर से ईद की बधाई देते नजर आएंगे. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, इस गाने को मीका सिंह ने गाया है. इसे संगीत दिया है प्रीतम ने और इसे लिखा है शब्बीर अहमद ने. गाने को कोरियोग्राफ रेमो डि‍सूजा कर रहे हैं.

कबीर खान ने अखबार 'मुंबई मिरर' को बताया, 'इस गाने के पीछे का मकसद ईद के त्यौहार को सेलिब्रेट करना है. यह गाना फिल्म में नहीं होगा लेकिन आप सलमान और करीना को इस गाने पर थिरकते हुए जरूर देखेंगे.

इससे पहले भी सलमान खान फिल्म तुमको न भूल पाएंगे में ईद स्पेशल सॉन्ग 'मुबारक ईद मुबारक' में थि‍रक चुके हैं. उनका यह गाना भी काफी हिट साबित हुआ था.

Advertisement

देखें, 'मुबारक ईद मुबारक' सॉन्ग (तुमको न भूल पाएंगे):

Advertisement
Advertisement