scorecardresearch
 

लवयात्री के बाद अब आर्मी ऑफिसर के रोल में वापसी करेंगे आयुष शर्मा

लवयात्री के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद आयुष शर्मा अब अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हैं. फिल्म का नाम क्वाथा है और इस फिल्म में आयुष एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
X
आयुष शर्मा
आयुष शर्मा

लवयात्री के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद आयुष शर्मा अब अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हैं. फिल्म का नाम क्वाथा है और इस फिल्म में आयुष एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे. आयुष शर्मा ने साल 2018 में फिल्म लवयात्री से डेब्यू किया था. विवाद की वजह से फिल्म का टाइटल बदलना पड़ा था. करण बुटानी के निर्देशन में बन रही आयुष की फिल्म पर सितंबर में काम शुरू किया जाएगा.

फिल्म के निर्देशक करण ने बताया कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है और इसे मणिपुर में शूट किया जाएगा. मुंबई मिरर से एक बातचीत में करण ने कहा, "यह एक रियल लाइफ स्टोरी है और क्वाथा शब्द मणिपुर में मौजूद एक जगह से लिया गया है. यह एक गांव है जो भारत और म्यांमार की सीमा पर मौजूद है. यह एक जवान और इस गांव के साथ उसके रिश्ते की कहानी है."

Advertisement

आयुष की पहली फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी वहीं करण ने अगली फिल्म के बारे में कहा कि आयुष इस फिल्म के लिए पूरी तरह से परफेक्ट हैं. करण ने कहा, "हमारी बात पहली ही मुलाकात में बन गई थी. नॉर्थ ईस्ट पर बहुत कम ही फिल्में बनी हैं और अब वक्त आ गया है कि बाकी का भारत और पूरी दुनिया ये देखे कि यह कितना खूबसूरत है."

View this post on Instagram

A little something to start your week with! #MondayMotivation #GymMotivation

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on

View this post on Instagram

My childhood leg injury has been a major reason for me to not take up more of leg workouts. This also led to my leg being a little disproportionate to my upper body. Though not a big deal but finally overcoming the fear & now being able to achieve the 100kg squat is truly overwhelming!🙂 Credit to you @rajendradhole for motivating me to keep getting better and stronger everyday 💪🏼 Many more milestones to achieve!

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on

आयुष शर्मा भी अपनी अगली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि एक आर्मी ऑफिसर का रोल प्ले करना मेरे लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि वह शूटिंग का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन्स तलाशी जा रही हैं और इस पर सितंबर में काम शुरू कर दिया जाएगा. फिल्ममेकर ने बताया कि फिल्म में पूरी तरह से अनदेखे नॉर्थ ईस्ट को दिखाया गया है.

Advertisement
Advertisement